होम

वीडियो

वेब स्टोरी

By-election :  MP चंद्र प्रकाश चौधरी के आवास की जांच, कल डुमरी में वोटिंग

IMG 20230904 WA0001

Share this:

Jharkhand Update News, Bokaro, Voting For Dumri By Election Tomorrow, Search Of Giridih MP Residence & Office In Bermo : झारखंड की डुमरी विधान सभा सीट के लिए उपचुनाव की 5 सितंबर को वोटिंग होगी। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है। मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि रविवार की देर शाम को गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के बेरमो स्थित मकोली आवास औऱ कार्यालय की जांच की गई। पुलिस यह जांच कर रही थी कि चुनाव को प्रभावित करने वाली कोई आपत्तिजनक सामग्री यहां मौजूद तो नहीं।

डराने-धमकाने का लगाया आरोप

पुलिस को छानबीन के दौरान यहां से कुछ आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। पुलिस वापस लौट गई। इस मामले को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखी गई। सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने इसे राजनीतिक से प्रेरित बताते हुए कहा, हमें परेशान किया जा रहा है। ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के यहां भी जांच होनी चाहिए। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि एनडीए के लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है। एक तरफा कार्रवाई हो रही है। यह उपचुनाव निष्पक्ष होना चाहिए। हम इसे लेकर चुनाव आयोग से लिखित शिकायत करने की तैयारी में है।

पुलिस ने कहा, उपचुनाव के लिए  रूटीन जांच-पड़ताल

जांच को लेकर सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो ने बताया कि अचानक 20 की संख्या में पुलिस गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के बेरमो आवास पर पहुंच गयी। पूरे इलाके की जांच की। सांसद के घर कई लोग मौजूद थे। उनसे आईडी कार्ड मांगा और पूछताछ भी की। इस मामले को लेकर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा, डुमरी उपचुनाव को लेकर संदेह के आधार पर सभी जगह जांच-पड़ताल हो रही है। इसी क्रम में सांसद आवास की भी जांच हुई है। यह रूटीन जांच थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates