Jharkhand Update News, Ranchi, Dumri By Election Counting In 8 September In 24 Rounds : झारखंड के डुमरी विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती 8 सितंबर यानी आज सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी। इसके लिए गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति परिसर को मतगणना केंद्र बनाया गया है। मतगणना 24 राउंड में होगी और लगभग 5:00 बजे रिजल्ट आ जाएगा। मतगणना और कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बता दें कि पांच सितंबर को यहां 64.84 फीसदी वोटिंग हुई थी। मतदान के बाद सभी 373 बूथों का ईवीएम स्ट्रांग रूम में जमा किया गया था।
16 टेबल बनाए गए हैं काउंटिंग के लिए
डुमरी उपचुनाव की मतगणना के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जाएगी। इसके बाद ईवीएम को वज्रगृह से लाया जाएगा। मतगणना शुरू होने के एक घंटे के बाद से रूझान आने लगेगा। उन्होंने बताया कि 24 राउंड में पूरी मतगणना होगी। प्रत्येक राउंड में 16 बूथों की काउंटिंग होगी। मतगणना हॉल में इसके लिए 16 टेबल बनाए गए हैं।