Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

स्कूल में हथियार लहराकर संप्रदाय विशेष के युवकों ने छात्राओं से कहा-दोस्ती करो, नहीं तो उठा लेंगे, अब मामला पुलिस में पहुंचा

स्कूल में हथियार लहराकर संप्रदाय विशेष के युवकों ने छात्राओं से कहा-दोस्ती करो, नहीं तो उठा लेंगे, अब मामला पुलिस में पहुंचा

Share this:

 RANCHI JHARKHAND NEWS  : रांची जिला अंतर्गत ओरमांझी स्थित प्रोजेक्ट प्लस 2 उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की जान इन दिनों सांसत में पड़ गई है। स्कूल के आसपास रहने वाले एक संप्रदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा इन छात्राओं को यूं तो हर दिन रास्ते में परेशान किया जाता है। लेकिन पिछले 5 सितंबर को तो इन युवकों ने सारी सीमाएं पार कर दीं। उस दिन संप्रदाय विशेष के युवकों ने हथियार लहराते हुए स्कूल में घुसकर नौवीं कक्षा की छात्राओं के साथ छेड़खानी की साथ ही साथ उन पर दोस्ती के लिए दबाव बनाया। छात्राओं को इन युवकों ने स्पष्ट रूप से कहा कि हर हाल में तुम सबको दोस्ती करनी होगी। अगर ऐसा नहीं करोगी तो तुम सबको उठा लेंगे। इस घटना को देखने के बाद स्कूल के शिक्षकों और कुछ छात्रों ने उस स्कूल के आसपास रहने वाले इन युवकों का विरोध किया। लेकिन स्थानीय युवकों ने इन्हें भी देख लेने की चेतावनी दे डाली।

छात्राओं ने कहा- सप्ताहभर से परेशान कर रहे युवक 

छात्राओं के अनुसार इस तरह की धमकी एक सप्ताह से आदिवासी और अन्य हिंदू लड़कियों को लगातार दी जा रही हैं। डरी-सहमी छात्राओं ने अपने अभिभावकों को भी घटना की जानकारी दी है। मामला पांच सितंबर का है। इस दिन स्कूल में लगे जेनरेटर को इन बिगड़ैल युवकों ने उलट दिया था। फिर स्कूल के शिक्षक व छात्रों के सामने हथियार लहराते हुए कुछ छात्रों के साथ मारपीट भी की। हथियार लहराने व छात्राओं को उठा लेने की धमकी देने की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई तो वह भड़क गए। 

बैठक के बाद पुलिस को दी गई मामले की जानकारी

इस मामले को लेकर शनिवार को स्कूल परिसर में बैठक हुई। पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। बैठक से पहले कुछ जनप्रतिनिधियों ने भी कुछ छात्रा के घर जाकर उससे पूछताछ की और सच्चाई की पुष्टि की। कुछ आरोपितों के अभिभावक भी बैठक में पहुंचे थे। ग्रामीण बैठक में ही आरोपित युवकों को बुलाने व मौके पर ही फैसला करने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर ओरमांझी थाना की पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को आवेदन दिया है। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि सभी पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आक्रोशित ग्रामीणों ने मायापुर चंदरा निवासी सभी आरोपित फिरदौस अंसारी, सुहैल अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, तौफिक अंसारी, जमील अंसारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

स्कूल की छत पर बैठ करते हैं छेड़खानी 

प्रोजेक्ट प्लस टू स्कूल के छात्रों ने बताया कि मायापुर के कुछ युवक कुटे, कोकदोरा, चकला व चंदवे के युवकों को बुला कर स्कूल व आसपास अड्डेबाजी कराते हैं। वे नशे का सेवन करते हैं और स्कूली छात्राओं पर गंदे गंदे कमेंट करते हैं। इनका मन इतना बढ़ गया है कि स्कूल की दीवार फांदकर अंदर आ जाते हैं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं। विरोध करने पर छात्रों व शिक्षकों को भी धमकी दी जाती हैं। इसकी जानकरी स्कूल प्रबंधन समिति को भी है। उनमें से कुछ छात्र उसी स्कूल में पढ़ते हैं, जिन्हें फिलहाल स्कूल से निष्कासित किया गया है।  

Share this: