Jharkhand Update News,Ranchi, Cabinet : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरुवार को स्टेट कैबिनेट की मीटिंग हुई। इसमें 26 प्रस्तावों पर मुहर लगी। सबसे महत्वपूर्ण तोहफा राज्य कर्मियों को मिला। उनके महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि का निर्णय किया गया। अब महंगाई भत्ता 38 से बढ़कर 42% हो गया है। यह 1 जनवरी 2023 से ही लागू होगा।
कैबिनेट के अन्य महत्वपूर्ण फैसले इस प्रकार हैं –
- राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मानदेय में वृद्धि।
- दिलीप तिर्की प्रखंड विकास, पदाधिकारी कामडारा को आरोप मुक्त किया गया। कार्मिक विभाग में नियुक्ति के लिए प्रपत्र 5 ही मान्य होगा।
- पारिवारिक पेंशन में भी महंगाई भत्ते में 34 प्रतिशत की वृद्धि।
- निजी मेडिकल कॉलेज में पीजी स्तर के विद्यार्थियों के लिए अलग अलग ट्रेनिंग में शुल्क का निर्धारण।
- झारखंड राज्य औषधि नियमावली की स्वीकृति।
- खनन विभाग में भूतत्विक नियमावली की स्वीकृति।
- उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय के सहयोग से दो मोबाइल संग्रहालय की स्वीकृति।
- श्रम नियोजन विभाग के अंतर्गत आपदा में मरने वाले मजदूरों के शव लाने में सहायता राशि को बढ़ाकर 25 से 50 हजार किया गया।
- परिवहन विभाग झारखंड मोटर यान संवर्ग नियमावली की मंजूरी।
- उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अंतर्गत जिन जिलों में प्लेसमेंट एजेंसी नहीं थी, उन जिलों में जेएसबीएल को संचालन की जिम्मेदारी।