गुरुनानक कॉलेज में 288 छात्र छात्राओं को मिला प्रतिभा सम्मान
Dhanbad news : शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद के भूदा कैंपस के ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉक्टर पवन कुमार पोद्दार मुख्य अतिथि थे. कुलपति ने कहा की पहली बार गुरुनानक कालेज आया हूँ. मेरे मानस पटल पर जो छवि थी उससे कहीं ज्यादा यहां देखने को मिला है. जो रंगबिरंगी चादर देकर मुझे समानित किया वह मुझे हमेशा आपके विभिन्न आयामों को याद दिलाता रहेगा. पूरे विश्वविद्यालय में आपकी प्रतिभाएं बहुत मजबूत हैं. कालेज प्रबंधन आपकी चिंता करते हैं. आपके लिए संसाधन उपलब्ध कराते हैं. यह आपके लिए सौभाग्य की बात है. यह महाविद्यालय के कारण ही विश्वविद्यालय का नाम होता है. यह पुरस्कार जो मिलते हैं यह आपकी प्रतिभा पर मिलते हैं.
देश को एक सूत्र में बांधने का काम करती
गुरुनानक कॉलेज के अध्यक्ष सरदार आरएस चहल ने विश्वविद्यालय की कालेज से जो अपेक्षाएं हैं, उसे हम पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. सांस्कृतिक गतिविधियों के तहत पिछले साल कालेज टीम ने पंजाब के तीन विश्वविद्यालयों के भ्रमण किया. इससे झारखंड और पंजाब की संस्कृति को जानने का मौका छात्रों को मिला. यही देश को एक सूत्र में बांधने का काम करती है. आगे भी हम ऐसी ही काम करते रहेंगे.सचिव दिल जॉन सिंह ने कहा की जो बच्चों को दिया जा रहा है. यह कालेज को गौरव प्रदान करता है। यहाँ के बच्चों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है. पूरे झारखंड में यहां के बच्चे अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है.
समारोह में 288 स्टूडेंट्स ने भाग लिया
वही इस प्रतिभा सम्मान समारोह में 288 स्टूडेंट्स ने भाग लिया. एकेडमिक, एनसीसी, एनएसएस, स्पोर्ट्स और कल्चरल एक्टिविटीज एंड आल कोच को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य संजय प्रसाद, डॉ मीना मालखंडी, प्रो दीपक कुमार, भुदा कैंपस इंचार्ज अमरजीत सिंह, संतोष कुमार, सोनू प्रसाद यादव, दलजीत सिंह के साथ शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद थे.वही कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया.