Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news, Chaibasa news :यह झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड की कहानी है। प्रखंड मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर तुजुर गांव की महिला सनीयोरो कुमारी को गुरुवार की रात प्रसव पीड़ा होने लगी। संसाधन के अभाव में वह रातभर कराहती रही। सुबह होने पर परिजन उसे खाट पर लादकर पांच किमी तक की पैदल यात्रा की और गुदड़ी अस्पताल पहुंचाया, परंतु वहां ताला लटका पाया। फिर क्या हुआ…आगे पढ़िए
पुलिस ने उपलब्ध कराई एम्बुलेंस, तब तक देर हो गई
गर्भवती महिला दर्द से कराह रही थी। तब स्वजन ने गुदड़ी थाना पहुंचकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद परिजन थाना पहुंचे और वहां मदद की गुहार लगाई। खैर, यहां पुलिस ने सहृदयता दिखाई और थाना में उपलब्ध एंबुलेंस से गर्भवती को सोनुवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। तबतक शाम ढल चुकी थी। गर्भवती का इलाज शुरू हुआ। परंतु तबतक देर हो चुकी थी…
… और नवजात की हो गई मौत
सोनुवा सीएचसी अस्पताल में ईलाज के दौरान प्रसव के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई। चिकित्साकर्मियों का कहना है कि अगर समय पर चिकित्सा शुरू हो जाती तो नवजात की मौत नहीं होती। सवाल यह कि जब गुदड़ी स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना मरीजों की देखभाल के लिए की गई है तो यह बंद क्यों था। इसपर रहने चिकित्सा पदाधिकारी कहते हैं, यहां के डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति लोढ़ाई में स्वास्थ्य शिविर में लगी थी, लिहाजा केंद्र बंद था…।