Jharkhand latest Hindi news : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी कैश कांड मामले में कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी से सोमवार को पूछताछ करेंगे। ईडी ने विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को दोबारा समन जारी कर अलग-अलग तारीखों को बुलाया है। इन तीनों विधायकों को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया है।
विधायक राजेश कश्यप से 7 फरवरी को होगी पूछताछ
ईडी ने इरफान अंसारी को छह फरवरी, राजेश कच्छप को सात फरवरी और नमन विक्सल कोंगाड़ी को आठ फरवरी को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया है।
ईडी ने पहली बार कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को 13 जनवरी को समन जारी कर ईडी ऑफिस में पेश को कहा था, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए और दो हफ्ते का समय मांगा। विधायक राजेश कच्छप को 16 जनवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया गया था, लेकिन वह भी पेश नहीं हुए थे। उन्होंने भी समय की मांग की थी। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी को 17 जनवरी को ईडी ऑफिस में पेश होना था। इसके लिए उन्हें समन जारी किया गया था। वह भी ईडी ऑफिस में पेश नहीं हुए और समय की मांग की थी। इस कारण ईडी की ओर से तीनों को दोबारा समन जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि कोलकाता पुलिस ने तीनों विधायकों को 49 लाख रुपये के साथ 31 जुलाई, 2022 को गिरफ्तार किया था।