Bihar Update News, Patna, Caste Based Survey Completed, Soon Come Before Public : शुक्रवार को बिहार के चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार ने कहा कि जाति आधारित सर्वे का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समाज के सभी वर्गों के लिए फायदेमंद साबित होगा।
समाज के सभी वंचितों को मिलेगा लाभ
पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “गिनती पूरी हो चुकी है और डेटा संकलित करने का काम चल रहा है। यह जल्द ही सामने आएगा। सर्वे से समाज के वंचित लोगों को मदद मिलेगी। यह एक तस्वीर देगा कि किस वर्ग को कितना विकास की जरूरत है।” उन्होंने कहा, ”मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि भाजपा नेता जाति-आधारित सर्वे पर क्या कह रहे हैं। मैं कह सकता हूं कि जाति-आधारित सर्वे कराने का बीजेपी सहित सभी दलों का सर्वसम्मत निर्णय था। हम इसके पक्ष में हैं, शुरुआत से।”
सुप्रीम कोर्ट ने कभी नहीं लगाई सर्वे पर रोक
उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कभी भी सर्वे पर रोक नहीं लगाई। इस संबंध में दायर जनहित याचिका को पटना हाईकोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है। नीतीश कुमार ने यह भी कहा, ‘केंद्र देश की जनगणना क्यों नहीं करा रहा है जो हर 10 साल में होती है और 2021 में होनी थी।