मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया योगाभ्यास, विजेता छात्राओं को किया पुरस्कृत
Dhanbad news : भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद इकाई द्वारा 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 के अवसर पर शुक्रवार 21 जून को जिले के तोपचांची प्रखंड में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिनोद बिहारी महतो इंटर महिला कॉलेज के परिसर में सुबह आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ, मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो, महाविद्यालय के प्राचार्य उत्तम कुमार महतो, सामाजिक कार्यकर्ता सुखदेव सिंह, बीबीएमआई कालेज के प्रभारी प्राचार्य धिरजू प्रसाद महतो एवं क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
तदोपरांत केन्द्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने मंचासीन सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मथुरा प्रसाद महतो ने कहा, ‘योग के प्रति जागरूकता आज हमारी सामाजिक जरूरत है। मैं खुद नियमित रूप से इसका अभ्यास करता हूं। योग पूरे समाज के लिए लाभदायक है, मैं खुद अपने इलाके की समाजिक संस्थाओं को इसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरित और मदद भी करता रहता हूं।’
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुखदेव सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग हर उम्र में लाभदायक है। महिला, पुरुष, युवा, सभी को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
इससे पूर्व केन्द्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के इतिहास और 21 जून, 2015 को इसकी शुरुआत के सम्बन्ध में जानकारी दी। और इस वर्ष के थीम स्वयं और समाज के लिए योग, तथा परिवार के साथ योग के बारे में जानकारी दी।
सुबह 8:00 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान पतंजलि योग केन्द्र के योगाचार्य ने योग प्रोटोकॉल के तहत ॐ स्वर से योगाभ्यास की शुरुआत करायी। उसके बाद ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, कटी चक्रासन, शवासन, ताड़ासन आदि आसनों का लगभग 45 मिनट अभ्यास कराया।
इससे पूर्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद द्वारा योग जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसे मुख्य अतिथि विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली के लिए सभी प्रतिभागियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संदेश अंकित टी शर्ट और टोपी दिया गया, जिसे पहन कर सभी ने रैली निकाली। सभी ने “करें योग- रहें निरोग” का नारा लगाते हुए पूरे जोश के साथ रैली निकाली।
यह भी पढ़े : 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर सीबीसी धनबाद ने पेंटिग व निबंध प्रतियोगिता का किया आयोजन
पुरस्कार वितरण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम
कार्यक्रम स्थल पर विभाग के गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल कला निकेतन द्वारा योग पर रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसे सभी ने काफी सराहा।
20 जून को सीबीसी धनबाद द्वारा प्री पब्लिसिटी के तहत इसी कॉलेज में आयोजित निबंध, पेंटिग और योग प्रतियोगिता के विजेताओं को बैग, घड़ी, वाटर बॉटल, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स, देकर पुरस्कृत किया गया। योग में अच्छा प्रदर्शन करनेवाले छात्राओं को मेडल देकर मुख्य अतिथि द्वारा प्रस्तुत किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में पेंटिग प्रतियोगिता में दीपाली कुमारी को प्रथम स्थान मिला, वहीं निबंध प्रतियोगिता की विजेता अंतर कुमारी रही।
कार्यक्रम में करीब 200 दर्शक दीर्घा में छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा स्थानीय लोग, समाजसेवी एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन विभाग के तकनीकी सहायक राजकिशोर पासवान ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक गण प्रोफेसर धीरज महतो प्रोफेसर बेणेश्वर टुडू प्रोफेसर सरिता गुप्ता प्रोफेसर राजेश कुमार महतो प्रोफेसर बलदेव प्रसाद महतो प्रोफेसर मुकेश महतो अनिल रजवार शिव महतो इकबाल अंसारी आदि की प्रमुख भूमिका रही।