होम

वीडियो

वेब स्टोरी

नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बिहार से दो लोगों को किया गिरफ्तार

IMG 20240709 WA0010

Share this:

Patna news : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने मंगलवार को नीट-यूजी पेपर लीक मामले में बिहार के पटना से एक अभ्यर्थी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किये गये लोगों की कुल संख्या अब 11 हो गयी है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक नीट-यूजी पेपर लीक मामले में नालंदा के रहनेवाले अभ्यर्थी सन्नी और गया निवासी एक अन्य अभ्यर्थी रंजीत कुमार के पिता को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने बिहार नीट-यूजी पेपर लीक मामले में अब तक 08 लोगों को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर, गुजरात के लातूर और गोधरा में कथित हेराफेरी के मामले में एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि देहरादून से एक व्यक्ति को सामान्य साजिश के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एजेंसी ने इससे पहले झारखंड के हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा दो लोगों को भी गिरफ्तार किया था, जिन्होंने नीट अभ्यर्थियों को सुरक्षित परिसर मुहैया कराया था, जहां बिहार पुलिस ने जले हुए प्रश्नपत्र बरामद किये थे। मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज की है। बिहार से दर्ज एफआईआर पेपर लीक से सम्बन्धित है जबकि गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र से दर्ज एफआईआर अभ्यर्थियों के स्थान पर परीक्षा देने और धोखाधड़ी से सम्बन्धित हैं।

ये भी पढ़े:युद्ध समाधान नहीं, शांति ही सर्वोपरि : मोदी

उल्लेखनीय है कि इसी साल यह परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे। इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates