होम

वीडियो

वेब स्टोरी

रिश्वतखोर प्रधान आयकर आयुक्त पर सीबीआइ की नजर टेढी, कई और पर भी गाज

1000599803

Share this:

Dhanbad news, Jharkhand news: 10 लाख रुपये रिश्वत लेते सोमवार को पटना में गिरफ्तार पटना एवं धनबाद के प्रधान आयकर आयुक्त डा. संतोष कुमार पर सीबीआइ की नजर टेढी है। उनपर शिकंजा कसने के साथ ही उनके कई सहयोगियों पर भी गाज गिरी है। धनबाद क्लब के सचिव व रेडियोलाजिस्ट डा. प्रणय पूर्वे, धनबाद के कोयला कारोबारी गुरपाल सिंह एवं प्रिंटिंग प्रेस संचालक अशोक चौरसिया शामिल हैं, जिन्हें सीबीआइ मंगलवार को धनबाद से पटना ले गई। साथ ही रेडियोलाजिस्ट डा. प्रणय के रिश्तेदार पटना निवासी राजीव कुमार उर्फ चीकू को भी गिरफ्तार किया है। चारों पर संतोष के लिए रुपये वसूलने का आरोप प्रथम दृष्टया सामने आया है।

धनबाद में नौ ठिकानों पर छापेमारी

 सोमवार की ही शाम धनबाद पहुंची सीबीआइ की टीम ने शहर में नौ जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी धनबाद के आयकर के तकनीकी अधिकारी प्रभाकर कुमार एवं धनबाद के बिल्डर धीरज सिंह के भी आवास पर हुई। लगभग 17 घंटे की पूछताछ और छापेमारी के बाद सीबीआइ की टीम संबंधित ठिकानों से जब्त दस्तावेज चार बैग में भरकर अपने साथ पटना ले गई है। संबंधित दस्तावेज आय व चल-अचल संपत्ति के ब्योरे बताए गए हैं, जिसके सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

सेवानिवृत्ति से पहले मजबूत किया वसूली तंत्र, बड़े कारोबारी थे निशाने पर

बताया गया कि डा. संतोष सिंडिकेट बनाकर सेवानिवृत्ति के पूर्व कोयलांचल के बड़े-बड़े कारोबारियों से अधिक से अधिक वसूली करने में जुटे हुए थे। ऐसे कारोबारियों की पूरी सूची उनके पास थी। सूत्रों के अनुसार डा. संतोष कुमार के 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

एक टीम अभी भी है डटी

सीबीआइ की एक टीम अभी भी धनाबाद में डटी है, जिसने मंगलवार की शाम हार्डकोक उद्यमी अनिल सांवरिया के चनचनी कालोनी स्थित आवास पर छापेमारी की। इधर, छापेमारी के दौरान संवारिया के आवासीय परिसर से दो बैग बाहर फेंके जाने की सूचना है, जो सीसीटीवी में कैद हो गया। यह वायरल भी हो गया। बैग में क्या है, इसके लिए अभी करना होगा इंतजार।

Share this:




Related Updates


Latest Updates