होम

वीडियो

वेब स्टोरी

हजारीबाग में सीबीआई टीम फिर प्रिंसिपल को लेकर पहुंची स्कूल, की पूछताछ

IMG 20240627 WA0013

Share this:

Jharkhand news : ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को सीबीआई की टीम एक बार फिर मंडई रोड स्थित ओएसिस स्कूल में सुबह के 10:40 पर ले कर आयी थी।  रात भर सीबीआई की टीम ने उन्हें चरही स्थित गेस्ट हाउस में रखा था। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने छह लोगों को डिटेन किया है। सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह उम्मीद भी लगायी जा रही थी कि प्राचार्य को कोर्ट लाया जायेगा, लेकिन सीबीआई की टीम ने उन्हें सीधा स्कूल लाया था। वहां उनसे फिर से पूछताछ की गयी। सात सदस्यीय टीम उन्हें दो गाड़ी से लेकर ओएसिस स्कूल पहुंची थी।  बुधवार को दिन भर सीबीआई की टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक से घर स्कूल और चरही गेस्ट हाउस में पूछताछ की थी। लगभग 19 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और अभी भी सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि कुछ अहम एविडेंस सीबीआई के हाथ लगे हैं। वहीं, बीती रात कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किये गये थे। गुरुवार को फिर से एहसान उल हक से पूछताछ की गयी। लगभग 22 घंटे से अधिक सीबीआई की टीम ने प्राचार्य को अपनी कस्टडी में रखा है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates