Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

CBSE ने रद्द की झारखंड – बिहार के 36 स्कूलों की मान्यता, अब परीक्षा देने वाले बच्चों का क्या होगा जानें 

CBSE ने रद्द की झारखंड – बिहार के 36 स्कूलों की मान्यता, अब परीक्षा देने वाले बच्चों का क्या होगा जानें 

Share this:

CBSE canceled the recognition of 36 schools, now know what will happen to the children appearing for the exa, Bihar news, Patna news, education news, CBSE exam :CBSE ने स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई की है। बोर्ड ने बिहार की राजधानी पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया है। CBSE बोर्ड ने इन 36 स्कूलों को जल्द से जल्द बंद करने का आदेश भी दिया है। इनमें 26 स्कूल बिहार और 10 स्कूल झारखंड के शामिल हैं। इन स्कूलों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ साथ CBSE ने स्कूलों की जिलावार सूची ऑफिशियल पोर्टल पर भी डाल दिया है। बोर्ड ने इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को इस बाबत सूचित भी कर दिया है। सीबीएसई ने अपने सूचना में अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को इन स्कूलों में एडमिशन न करवाएं।

जानें किन कारणों से रद्द की गई इन स्कूलों की मान्यता

CBSE बोर्ड की मानें तो ये स्कूल वर्षों से संचालित हैं। इन स्कूलों में हजारों विद्यार्थी पढ़ते हैं। लेकिन जांच में पाया गया है कि इन स्कूलों में जरूरी सुविधा भी मौजूद नहीं है। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड ने कई बार इन स्कूलों से आग्रह भी किया। लेकिन स्कूल प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इन स्कूलों में सुविधा न रहने से वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को किसी तरह की सुविधा भी नहीं दी जाती। जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है वहां की फीस भी बहुत ज्यादा है। इसके बावजूद भी स्कूल में सुविधा का ना होना सवाल खड़ा करता है। बोर्ड ने इन कई कमियों के कारण इन स्कूलों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया है। बताते चलें कि बोर्ड के पास इन स्कूलों की शिकायतें लगातार आती रहती थीं। इसके बाद बोर्ड ने जांच करने का आदेश दिया था। गौरतलब है कि इन 36 मान्यता रद्द स्कूलों से कुल 7200 छात्रों ने दसवीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए फॉर्म भरा है। इसलिए बोर्ड ने इन छात्रों के कारण यह फैसला लिया है कि दसवीं 2024 बोर्ड परीक्षा तक स्कूलों की मान्यता खत्म नहीं होगी।

Share this: