Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

समारोहपूर्वक दी गयी दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सेवानिवृत्त आयुक्त को विदाई 

समारोहपूर्वक दी गयी दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सेवानिवृत्त आयुक्त को विदाई 

Share this:

-आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित समारोह में उपायुक्त, रांची सहित शामिल हुए अन्य पदाधिकारी 

Ranchi news, Jharkhand news : प्रमंडलीय आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल, रांची, दशरथ चंद्र दास (भा. प्र.से) के सेवानिवृत्ति के अवसर पर  गुरुवार 29  फरवरी को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा, आयुक्त के सचिव, जुल्फिकार अली, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी  गौतम कुमार भगत, अवर सचिव विजय कुमार एवं नरेश कुमार गुप्ता, उप निदेशक प्रमंडलीय सूचना एवं जनसंपर्क विभाग शालिनी वर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं आयुक्त कार्यालय के कर्मी शामिल हुए।

आयुक्त महोदय को उनके सेवानिवृत्ति पर सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर दशरथ चंद्र दास ने अपने 33 वर्ष के कार्य अनुभव साझा करते हुए कहा कि किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मी को अपने सहज व्यवहार के साथ कार्य करना चाहिए। इससे कभी भी उन्हें अपने कार्यकाल में कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने आयुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारी/कर्मियों की कार्यशैली एवं सहयोग की सराहना करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

इस अवसर पर आयुक्त के चालक इलियास अंसारी को भी उनके 42 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति की बधाई दी गयी। 

समारोह में उपस्थित पदाधिकारियों/कर्मियों ने दशरथ चंद्र दास के साथ अपने कार्यानुभव साझा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही, उन्हें आभार पत्र भेंट कर उनके उत्तम स्वास्थ एवं मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

4014a692 f167 4b7a 8250 76ecf9dd2d87

Share this: