होम

वीडियो

वेब स्टोरी

चम्पाई सोरेन अपना राजनीतिक संगठन खड़ा करेंगे, समर्थकों से मिलकर लिया फैसला

IMG 20240821 WA0009

Share this:

Saraikela news, Jharkhand  news , Ranchi news : पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन अब फ्रंट फुट पर राजनीति के मैदान में उतर गये हैं। दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने बुधवार को अपने पैतृक गांव झिलिंगगोड़ा, महुलडीह तथा हाता क्षेत्र में समर्थकों से मुलाकात के बाद अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि आगामी सात दिन के भीतर पूरी तस्वीर साफ हो जायेगी। बीते मंगलवार को दिल्ली से वापस आने के बाद देर रात से उनके आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ था। दिल्ली से लौटने के बाद उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि बहुत जल्द पता चल जायेगा कि वे क्या करनेवाले हैं।

बड़ी संख्या में समर्थक चंपई सोरेन के आवास पर पहुंचे

बुधवार की सुबह भी बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे थे। समर्थकों से बातचीत के बाद चम्पाई सोरेन अलग-अलग जगहों पर जाकर भी समर्थकों से मिल रहे हैं। अलग संगठन खड़ा करने की घोषणा के बाद ऑफ द रिकॉर्ड चम्पाई सोरेन ने कहा कि सीएम बनने के बाद जिस तरह से अपमानित किया जा रहा था, उसको बयां नहीं किया जा सकता है। चम्पाई सोरेन का गुस्सा सीधे तौर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को लेकर था।

भाजपा में शामिल होने के कयासों पर विराम लगा

चम्पाई की इस घोषणा से भाजपा में शामिल होने के कयासों पर अब विराम लग गया है। हालांकि, उन्होंने अभी तक नहीं बताया है कि उनकी पार्टी का क्या नाम होगा। इससे पहले कहा जा रहा था कि बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं के सम्पर्क में चम्पाई सोरेन थे। मगर, ऐन वक्त पर खेल बिगड़ गया और दिल्ली यात्रा उनकी राजनीतिक नहीं, बल्कि निजी हो गयी। कहा जा रहा है कि प्रदेश स्तर के कुछ बीजेपी नेताओं ने ही खेल बिगाड़ने का काम किया और चम्पाई की भाजपा में इंट्री से पहले ही इस पर विराम लग गया। अब सभी को उनका अगला कदम क्या होगा, इस पर निगाहें टिकी हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates