Weather News and Analysis, Weather News and Analysis, weather report, Weather News and Analysis, weath report, Jharkhand weather update, Chance of rain in Jharkhand on 30 and 31 March, Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : राज्य में शुक्रवार से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलनेवाला है। साइक्लोनिक सकुर्लेशन की वजह से बारिश हो सकती है। रांची मौसम विभाग ने राज्य में 30 और 31 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश होने की सम्भावना जतायी है। आंधी, बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
राजधानी रांची सहित अन्य क्षेत्रों में मौसम की आंख मिचौली चल रही है। कई जिलों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। सुबह धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास होता है। वहीं, सूरज ढलते ही, रात में हल्की ठंडी हवा चलने लगती है, तो कभी मौसम अचानक करवट बदल लेता है। आसमान में बादल छाने लगते हैं और छिटपुट बारिश होने लगती है।
मार्च के माह में मौसम सुहावना हो जाता है, ना ज्यादा गर्मी लगती है और ना ही कंपकंपाने वाली ठंड देखने को मिलती है। लेकिन, इस बार मौसम का मिजाज कुछ अलग है। इन दिनों मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। कभी बारिश, तो कभी तेज धूप से मौसम हर दिन बदल रहा है।