Dhanbad News : धनबाद जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे और अंतिम दिन शुक्रवार को छठव्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर इस महापर्व का समापन किया। बड़ी संख्या में छठव्रती उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए जिले के विभिन्न छठ घाटों पर पहुंचे और पानी में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया ।सभी ने अपने और अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। छठ घाटों पर अर्घ्य देने के लिए छठव्रतियों के लिए छठ पूजा समिति की ओर से दूध का वितरण किया गया. साथ ही भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य देकर घर लौट रहे छठव्रतियों के लिए कई सेवा समितियों द्वारा शर्बत,पानी एव चाय की व्यवस्था की गई थी,भीड़ को नियंत्रण व जाम से निपटने के लिए जगह जगह स्थानीय पुलिस तैनात थे । उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सभी श्रद्धालु अपने अपने घर की ओर प्रस्थान किए।
उगते सूर्य को अर्घ्य देकर हुआ छठ पूजा का समापन
Share this:
Share this: