Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

धूमधाम से मनायी गयी छठ पूजा, भगवान सूर्य को भक्तों ने दिया अ‌र्घ्य, राजेश सिन्हा बोले-  छठी मइया सभी के कष्टों को करती हैं दूर

धूमधाम से मनायी गयी छठ पूजा, भगवान सूर्य को भक्तों ने दिया अ‌र्घ्य, राजेश सिन्हा बोले-  छठी मइया सभी के कष्टों को करती हैं दूर

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : छठ महापर्व पर सूर्य नगर छठ पूजा समिति कमड़े रांची ने सूर्य नगर में छठ घाट बना कर भव्य समारोह का आयोजन किया। छठ महापर्व को लेकर सूर्य नगर में रह रहे लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। घाट पर बिहार के औरंगाबाद के देव मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया। सूर्य नगर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने कहा कि छठ मइया का पर्व है। इसमें उगते और डूबते हुए सूर्य को अ‌र्घ्य दिया जाता है। माताएं अपने बच्चों की उम्र को बढ़ाने के लिए, चर्म रोग और कई तरह के रोग से छुटकारा पाने के लिए छठ करती हैं। छठी मइया सब कष्ट दूर करती हैं। सूर्य नगर छठ घाट पर लगभग एक हजार से ज्यादा श्रद्धालु छठ पूजा करने के लिए पहुंचे। राजेश सिन्हा ने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को मिल-जुल कर सभी त्योहार मनाने चाहिए। उन्होंने  यह भी कहा कि सूर्य नगर में लगातार 15 वर्षों से छठ मां की पूजा हो रही है और मैं सूर्य नगर की इस छोटी नदी के विकास के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध हूं। लेकिन, सरकार एक बार सूर्य नगर की इस छोटी-सी नदी का चारों तरफ़ से सुंदरीकरण करा दे, तो आज 1000 से ज्यादा लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। अगर यह काम जल्दी हो जाये, तो ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु छठ मां की पूजा कर सकते हैं। सूर्य नगर के विकास के लिए हम कई बार विधायक, मंत्री और सांसदों को लिखित आवेदन देकर गुहार तक लगा चुके हैं। मगर, इस कार्य को करने के लिए ना तो उनके पास टाइम है, ना ही फंड। साथ ही, सभी छठ वर्तियों के लिए विशेष व्यवस्था दूध, फल एवं बच्चों के लिए झुला इत्यादि की भी व्यवस्था की गयी। इस अवसर पर सूर्य नगर छठ पूजा समिति कमड़े के अध्यक्ष राजेश सिन्हा, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू हटिया प्रभारी भरत कांशी का योगदान अहम रहा। इस मौके पर समाजसेवी संतोष सोनी, ललित रंगीला, अखिलेश शर्मा, रामकृत शर्मा, रामजी शर्मा, पवन कुमार, रितेश कुमार, सौरभ कुमार एवं छठ पूजा समिति, कमड़े के सभी सदस्यों का योगदान रहा।

6d2a1333 6446 42dd a5af ce802e789fbf 1

Share this: