Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने रांची में बाबा भोलेनाथ से झारखंड वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने रांची में बाबा भोलेनाथ से झारखंड वासियों की सुख-समृद्धि की कामना की

Share this:

महाशिवरात्रि के अवसर पर पहाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित “श्री शिव बारात” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन

Chief Minister Champai Soren wished happiness and prosperity of the people of Jharkhand from Baba Bholenath in Ranchi, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : महाशिवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित “श्री शिव बारात” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने यहां पूरे विधि-विधान से बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर समस्त राज्यवासियों के सुख, समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी लोग देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना कर महाशिवरात्रि का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं।    

ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर को संरक्षित करेगी राज्य सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार रांची स्थित ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर को संरक्षित करेगी। इस धार्मिक धरोहर को देश में अलग पहचान दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर द्वारा आयोजित “श्री शिव बारात” कार्यक्रम में सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए मैं अपनी ओर से महासमिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। इस अवसर पर पहाड़ी मंदिर परिसर में उपस्थित सभी महिला श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री ने अपनी ओर से अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, विधायक सी. पी सिंह सहित अन्य गण्यमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

IMG 20240308 WA0042

Share this: