Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुख्यमंत्री ने गिरिडीह और धनबाद जिले को दी 465.14 करोड़ रुपये की सौगात, कहा:बेटियां बोझ नहीं, बेटियों को शिक्षित कर बनायें मजबूत

मुख्यमंत्री ने गिरिडीह और धनबाद जिले को दी 465.14 करोड़ रुपये की सौगात,   कहा:बेटियां बोझ नहीं, बेटियों को शिक्षित कर बनायें मजबूत

Share this:

गिरिडीह के कैलुडीह में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री 

गिरिडीह व धनबाद की 310 योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास एवं दोनों जिलों के 13.06 लाख लाभुकों के बीच लगभग 639.16 करोड़ रुपये की बांटीं परिसम्पत्तियां

Ranchi News : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा है कि पूर्व की सरकार ने यहां के अधिकतर पात्र लोगों को पेंशन योजना से वंचित रखा। पहले गांव के कुछ चुनिन्दा बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं विधवा माता-बहनों को ही पेंशन की राशि मिल पाती थी, लेकिन आपकी सरकार ने ऐसा कानून बना दिया कि अब गांव में जितने भी वृद्धजन हैं, सभी को पेंशन प्राप्त हो रही है। आज हरेक दिव्यांगजन एवं विधवा माता-बहनों सहित पात्र सभी लोगों को सर्वजन पेंशन योजना के तहत पेंशन की राशि निर्धारित समय पर मिल रही है। परिणाम यह है कि अब सभी पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन योजना से आच्छादित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य में उनकी सरकार ने किसानों के कृषि ऋण को माफ करने का काम किया है, गरीबों का बकाया बिजली बिल माफ हो रहा है, बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है। बच्चों के पढ़ने के लिए निजी स्कूल की तर्ज पर स्कूलों का निर्माण किया गया। राज्य में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किये जा रहे हैं। आज आपकी सरकार गरीब, आदिवासी, मूलवासी, दलित, शोषित, पिछड़े, अल्पसंख्यक के बच्चे-बच्चियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। गरीब के होनहार बच्चे विदेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। महिलाओं का सशक्तीकरण सुनिश्चित हुआ है। आज राज्य सरकार गांव-देहात से चल रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को गिरिडीह जिला के गाण्डेय प्रखंड अंतर्गत कैलुडीह मैदान में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान कहीं।

हर वर्ग को मिला लाभ, महिलाओं के चेहरे पर दिखी मुस्कान

1000630273

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका, रसोईया, पुलिसकर्मी, सहायक पुलिसकर्मी, पारा शिक्षक, जलसहिया सहित कई विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाते हुए कुछ न कुछ लाभ देने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कई ऐसे निर्णय और राज्यहित के कार्य किये गये हैं, जो देश में पहली बार हुआ है। आज झारखण्ड में किये गये कार्यों का अनुकरण दूसरे राज्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की महिलाओं को उनकी सरकार सम्मान दे रही है। पूर्व की सरकारों ने राज्य की महिलाओं के साथ न्याय करने का काम नहीं किया था। हमारी सरकार ने यहां की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य की नारी शक्ति को  उनका हक-अधिकार दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बढ़ती महंगाई के बावजूद उनकी सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को राहत देने का काम किया है। सरकार की भावी योजनाओं को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाया गया है, ताकि खुशहाल झारखंड की परिकल्पना को पूरा किया जा सके।

बेटियां बोझ नहीं, बेटियों को शिक्षित कर बनायें मजबूत

1000630269

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य की आनेवाली पीढ़ी के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था पर फोकस करते हुए सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना एवं गुरुजी क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बेटियां बोझ नहीं है। आप सभी से निवेदन है कि आप अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा जरूर दिलायें। अब राज्य की बेटियों की पढ़ाई-लिखाई, शादी-विवाह सहित सभी चीजों में राज्य सरकार आपको मदद करेगी। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण बैंक द्वारा दिया जायेगा। आपको इसके बदले बैंक के पास कोई गारंटी रखने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार आपका गारंटर बन रही है। मुख्यमंत्री  हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य के सभी आदिवासी एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों के छात्रावासों में मुफ्त भोजन की व्यवस्था राज्य सरकार कर रही है, ताकि बच्चे अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले ग्रामीणों के बीच कृषि कार्य के लिए सिर्फ ट्रैक्टर और हल प्रदान किया जाता था, लेकिन हमारी सरकार ने ट्रैक्टर के साथ-साथ स्कॉर्पियो, बोलेरो, बस आॅटो सहित कई गाड़ियां ग्रामीण बेरोजगार लोगों को उपलब्ध करा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग स्वरोजगार से जुड़ सकें। पहले राज्य के किसान सिर्फ धान, मकई और गेहूं की खेती पर निर्भर रहते थे, लेकिन राज्य सरकार द्वारा खेती-कृषि की वैकल्पिक व्यवस्था पर भी फोकस किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना सहित कई योजनाओं का लाभ किसान एवं गरीब वर्ग के लोगों को देने का काम  किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य में वनपट्टा का वितरण डिसमिल में नहीं, बल्कि एकड़ में किया जा रहा है, ताकि आप सरकारी जमीन का मालिक बन सकें।

50 लाख से अधिक महिलाओं को मिल रहा झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरिडीह की 04 लाख महिलाओं को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिला है। अब 18 से 20 वर्ष की बेटियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। यह योजना लगातार चलनेवाली योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की आधी आबादी को हर क्षेत्र में मजबूती के साथ आगे बढ़ाना राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है। राज्य के विकास में यहां की महिलाओं की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। हमारी सरकार हर हाल में यह सुनिश्चित करने पर जोर लगा रही है कि राज्य की महिलाएं हर एक क्षेत्र में कदम से कदम मिला कर राज्य सरकार के साथ चलते हुए झारखंड को नयी दिशा देने में सहायक बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 50 लाख से अधिक महिलाओं को झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

इस अवसर पर मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, मंत्री इरफान अंसारी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, विधायक कल्पना सोरेन, पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी तथा गिरिडीह एवं धनबाद जिले के उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 

Share this: