Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ली किसानों की सुध, अधिकारियों से जाना धान बुआई की स्थिति 

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ली किसानों की सुध, अधिकारियों से जाना धान बुआई की स्थिति 

Share this:

मॉनसून में अब तक सामान्य से कम बारिश को लेकर सीएम ने की उच्च स्तरीय बैठक, अधिकारियों को अगले कुछ दिनों तक निरन्तर बारिश का आकलन करने के दिये निर्देश

Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मॉनसून में अबतक सामान्य से कम बारिश को लेकर शुक्रवार को वित्त मंत्री  रामेश्वर उरांव और कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की उपस्थिति में वरीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने राज्य के ज्यादातर जिलों में सामान्य से कम बारिश होने पर चिन्ता जतायी और कहा कि अगर अगले कुछ दिनों तक बारिश की स्थिति ऐसी ही बनी, तो किसानों को राहत देने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी कर ली जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी जिलों में बारिश का आकलन एवं फसलों की बुआई की स्थिति पर नजर रखने के लिए अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़े:और MP-MLA कोर्ट ने एसपी मौर्य और बेटी संघमित्रा को घोषित कर लिया भगोड़ा

नीति आयोग की बैठक में रखी जायेगी बात

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार भी अब तक कमजोर मॉनसून की स्थिति देखने को मिल रही है। इसका सीधा असर धान और अन्य फसलों की की बुआई पर पड़ रहा है। इस वजह से बड़ी संख्या में किसान प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कम बारिश की वजह से कृषि कार्य पर पड़ रहे असर को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें, रिपोर्ट को नीति आयोग की बैठक में मजबूती के साथ रखा जायेगा, ताकि किसानों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार से भी सहायता मांगी जा सके।

सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कम बारिश की स्थिति आनेवालों कुछ दिनों तक और बनी रहती है, तो उससे निपटने की पूरी रणनीति तैयार करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खेतों में पटवन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिंचाई परियोजनाओं के कार्य में तेजी लायें। इसके साथ वैकल्पिक कृषि की भी भी तैयारी कर ली जानी चाहिए। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अगले कुछ दिनों तक राज्य के सभी जिलों में बारिश का आकलन निरंतर किया जाये। राज्य के जिन-जिन इलाकों में अगर सामान्य से कम बारिश की स्थिति आगे भी बनी रहती है, तो वहां किसानों को राहत देने के लिए नयी योजनाएं शुरू करने की कार्य योजना बनायें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वैसे क्षेत्र, जहां पानी की कमी है, उन क्षेत्रों का सर्वे करा कर वहां नयीं सिंचाई परियोजनाओं की सम्भावना तलाशें। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल. खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार उपस्थित थे।

Share this: