Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर के बालीगुमा में रखी मेधा डेयरी प्लांट की  आधारशिला, बोले – दुग्ध उत्पादन में झारखंड को आत्मनिर्भर बनायेंगे

मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर के बालीगुमा में रखी मेधा डेयरी प्लांट की  आधारशिला, बोले – दुग्ध उत्पादन में झारखंड को आत्मनिर्भर बनायेंगे

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update :  झारखंड को दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाना है, बल्कि इसे अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना है। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को जमशेदपुर के बालीगुमा में मेधा डेयरी प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा तथा किसानों-पशुपालकों के आय स्रोत में बढ़ोतरी को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जतायी। उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली से ही राज्य की समृद्धि सम्भव है। ऐसे में किसानों को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं।

प्रचार नहीं, काम पर विश्वास करती है हमारी सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जो भी योजनाएं बना रही हैं, उन्हें धरातल पर उतारने का काम कर रही है। हम योजनाओं के प्रचार-प्रसार से ऊपर उठ कर उसका लाभ समाज की अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं। आज राज्य सरकार की योजनाओं से जुड़ कर लोग अपने को सशक्त बना रहे हैं।

 विकास की लिख रहे हैं नयी गाथा

 मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 04 वर्षों में हमारी सरकार  द्वारा विकास के जो कार्य किये गये हैं, वे पिछले 19 वर्षों में नहीं हुए। हेमन्त बाबू ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी और तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच अपने कुशल नेतृत्व से जिस तरह विकास को नयी रफ्तार दी, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। आज झारखंड विकास की नयी गाथा लिख रहा है। हेमन्त बाबू ने विकास की जो लकीर खींची है, उसी दिशा में हमारी सरकार आगे बढ़ कर राज्य को संवारने का कार्य कर रही है।

 आदिवासी-मूल वासियों की अस्मिता और सम्मान से कोई समझौता नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां के आदिवासी-मूलवासी हमेशा हाशिये पर रहे। इनके दुःख-दर्द की किसी ने चिंता नहीं की। ऐसे में झारखंड के अलग राज्य बनने के बाद भी यहां के लोग पिछड़ते ही चले गये। लेकिन, हमारी सरकार आदिवासियों और मूलवासियों की भावना, अस्मिता और सम्मान के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं करेगी। इन्हें सशक्त बनाने का प्रयास शुरू हो चुका है। इन्हें इनका हक और अधिकार हर हाल में मिलेगा। 

शिक्षा के बिना विकास सम्भव नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बेहतर समाज और राज्य का निर्माण तभी सम्भव है, जब हमारे बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिलेगी। इसी सोच को ध्यान में रख कर यहां स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस तथा मॉडल स्कूल खोले गये हैं, जहां गरीब बच्चे भी इंग्लिश मीडियम से शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक तंगी से बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए भी कई योजनाएं चलायी जा रही हैं। झारखंड के गरीब बच्चे भी पढ़-लिख कर एक मुकाम हासिल करें, इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता दी जा रही है।

अब प्राइमरी स्कूलों में  बच्चे अपनी मातृभाषा में कर सकेंगे पढ़ाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की जनजातीय और स्थानीय भाषा एवं संस्कृति को बचाने और समृद्ध बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में अब राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय और अन्य स्थानीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू की जायेगी। बच्चे अब अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करेंगे।  इस दिशा में शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होगी।

 जेएसएससी की रद्द हुई परीक्षा जल्द ली जायेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएसएससी की पेपर लीक की वजह से रद्द हुई परीक्षा को लेने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। यह परीक्षा बहुत जल्द आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 30 हज़ार शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

चांडिल डैम से भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से इस क्षेत्र के खेतों में पहुंचेगा पानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान अब सालों भर खेती का कार्य कर सकेंगे। इसके लिए सिंचाई सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चांडिल डैम से  भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से खेतों में पानी पहुंचेगा। इसके लिए जल्द योजना बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया जा रहा है। लगभग 15 हज़ार किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनाई जा रही है। अबुआ आवास योजना के तहत 20 लाख लोगों को तीन कमरों का मकान देंगे। गांव और शहर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत हो चुकी है। इसके अलावा भी कई और ऐसी योजनाएं चल रही हैं, जो इस राज्य को नयी दिशा देगी।

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक मंगल कालिंदी, समीर मोहंती और संजीव सरदार, प्रमंडलीय आयुक्त हरि कुमार केशरी, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल समेत जिला प्रशासन के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य

● जमशेदपुर डेयरी प्लांट की मिल्क प्रोसेसिंग की क्षमता प्रतिदिन 50 हज़ार लीटर होगी।

● इस डेयरी प्लांट के चालू होने से 05 हज़ार ग्रामीणों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

● राज्य सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन से जुड़नेवाले लोगों को अब प्रति लीटर 05 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

● मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से लगभग 03 करोड़ 06 लाख रुपये की राशि का किया हस्तांतरण।

  ● मुख्यमंत्री ने दुधारू गाय वितरण योजना के तहत 633 लाभुकों के बैंक खाते में 03 करोड़ 89 लाख रुपये की राशि हस्तांतरित की।

● मुख्यमंत्री ने एनडीडीबी सर्विसेज के माध्यम से झारखंड राज्य में कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम का किया शुभारम्भ।

● राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अब तक 79 को-ऑपरेटिव सोसाइटी का कर लिया गया है गठन।

● राज्य में वर्तमान में ढाई लाख लीटर प्रतिदिन मिल्क प्रोसेसिंग की क्षमता है, जिसे बढ़ा कर 05 लाख लीटर प्रतिदिन करने का है लक्ष्य।

Share this: