रांची के टाना भगत इंडोर स्टेडियम में निपुण भारत समागम 04 से 06 जुलाई तक
Jharkhand news : निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 04 से 06 जुलाई तक राज्यस्तरीय निपुण भारत समागम का आयोजन होगा। इसमें राज्य के सभी जिलों के 2400 शिक्षक टीएलएम की प्रदर्शनी लगायेंगे। साथ ही, 20 स्वयंसेवी संगठन प्रदर्श सामग्री प्रस्तुत करेंगे। समागम का उद्घाटन मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन करेंगे। समागम में देश-विदेश के प्रख्यात विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।
इस प्रदर्शनी में आठ अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ राज्य सरकार के अन्य विभागों को भी प्रदर्शनी के लिए आमंत्रित किया जायेगा। निपुण भारत समागम में 8,000 से अधिक विद्यार्थियों को समागम भ्रमण कराया जायेगा। राज्यस्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस समागम का मुख्य उद्देश्य राज्य में बुनियादी शिक्षा एवं साक्षरता के प्रति शिक्षकों एवं समुदाय को जागरूक करते हुए राज्य के सभी कक्षा एक से पांच के विद्यार्थियों को निपुण बनाना
24-25 जून को जिलास्तरीय टीएलएम मेला
निपुण भारत समागम से पहले राज्य के सभी जिलों में 24-25 जून (सुविधानुसार किसी एक दिन) को टीएलएम मेले का आयोजन किया जायेगा। इसमें प्रत्येक प्रखंड के तीन सदस्य टीम शामिल होगी। मेले का उद्घाटन जिले के उपायुक्तों द्वारा किया जायेगा। इस मेले में शिक्षकों द्वारा जिलास्तरीय कार्यशाला में बनाये गये सभी टीएलएम के साथ जिले के सभी प्रखंडों में एफएलएन को लेकर किये जा रहे कार्यों का प्रदर्शन किया जायेगा। जिलास्तरीय प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रखंड को पुरस्कृत किया जायेगा। मेले को बाल केन्द्रित बनाने के लिए पोस्टर्स, बैनर्स, सेल्फी पॉइंट, गेम्स आदि की व्यवस्था भी की जायेगी।
समागम से पहले सोशल मीडिया महा अभियान
राज्यस्तरीय निपुण भारत समागम से पहले दो जुलाई को सोशल मीडिया महा अभियान चलाया जायेगा। दो जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #मेरा विद्यालय निपुण और #निपुण समागम झारखंड हैशटैग पर फोटो वीडियो आदि शेयर कर इस महा अभियान की सफलता सुनिश्चित की जायेगी। इस महा अभियान में राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी सदस्य शामिल होंगे। निपुण भारत समागम को लेकर समीक्षा बैठक
समागम की तैयारियों की समीक्षा के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने बुधवार को वर्चुअल बैठक की। इसमें राज्य के सभी डीईओ-डीएसई शामिल हुए। बैठक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ जिलास्तरीय कार्यशाला, टीएलएम मेले के सफल संचालन और समागम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को आयोजन के लिए टास्क भी दिये।
बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी अभिनव कुमार, आईपीईएल, एफएलएन-पीएमयू की स्टेट लीडर पारोमिता मजूमदार एवं लीप फॉर वर्ड संस्था के प्रतिनिधि के रूप में मुकेश कुमार उपस्थित थे।