Jamshedpur news : साईं टैलेंट एकेडमी आस्था ट्विन सिटी टेल्को में शनिवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर ब्रह्मकुमारीज की बहनों ने बच्चों के बीच खेल-खेल में जीवन के गुर सिखाए। समर कैंप का शुभारंभ ब्रह्म कुमारी दोनों के साथ-साथ स्कूल की प्राचार्या और डायरेक्टर सुनीता राव ने किया। समर कैंप के पहले दिन बच्चों को उद्घाटन समारोह के बाद ध्यान, जीवन जीने की कला, चित्रकला और शिल्प कला के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मौके पर बच्चों के अभिभावक और स्कूल के शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद थीं। इस दौरान प्राचार्या सुनीता राव ने कहा कि बच्चों को खेल-खेल में जीवन के अहम पहलू से रूबरू कराने के लिए ही इस समर कैंप का आयोजन किया गया है। समर कैंप का मकसद बच्चों का सर्वांगीण विकास है।
साईं टैलेंट एकेडमी टेल्को के बच्चों ने समर कैंप में पहले दिन खेल-खेल में सीखा ड्राइंग और शिल्प कला
Share this:
Share this: