Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

चिराग पासवान बोले – ”इंडिया” गठबंधन में कई दल एक-दूसरे के खून के प्यासे 

चिराग पासवान बोले – ”इंडिया” गठबंधन में कई दल एक-दूसरे के खून के प्यासे 

Share this:

Balia news, Bihar news : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने विपक्षी गठबंधन ”इंडिया” पर जम कर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के कई ऐसे दल हैं, जो एक-दूसरे के खून के प्यासे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं बहुत अधिक हैं। पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि ये तमाम दल एक मंच पर आ जायें और अपनी महत्त्वाकांक्षा को तिलांजलि दे दें, ऐसा होगा नहीं। आनेवाले दिनों में अभी और कई विरोधाभास दिखाई देंगे।

पहले भी चुनाव पूर्व इस प्रकार के गठजोड़ बने थे

विपक्षी गठबंधन पर तंज कसते हुए चिराग ने कहा कि न सिर्फ दलों के बीच में, बल्कि दलों के अंदर भी मतभेद हैं। यह ऐसा गठबंधन है, जो हर बार बनने से पहले ही बिखरने लगता है। 2014 से पहले और 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भी इस प्रकार के गठजोड़ बने थे। उनका क्या हश्र हुआ ? उन्होंने कहा कि जब एक मंच पर एक ज्यादा प्रधानमंत्री के दावेदार दिखाई दें, तो सवाल पैदा होता है कि ऐसे गठबंधन के दल कैसे एक साथ रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव की नोटिफिकेशन आते-आते ये तमाम दल अपनी अलग-अलग राह पर होंगे। उत्तर प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस के गठजोड़ का हवाला देते हुए कहा कि यदि तमाम दल विपक्षी एकता कर भी लेंगे, तो कुछ नहीं होनेवाला। किस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल पर कहा कि यह गठबंधन के भीतर बैठ कर तय कर लिया जायेगा।

महिला आरक्षण मोदी की इच्छाशक्ति का परिणाम

महिला आरक्षण बिल पास होने पर कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की इच्छाशक्ति का परिणाम है। हालांकि, महिला आरक्षण में ओबीसी को आरक्षण दिये जाने का समर्थन करते हुए कहा कि प्रधामनंत्री मोदी भी इसी वर्ग से आते हैं। उन्होंने मंडल कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने और रोहिणी कमीशन गठित कर दिखाया है कि वह पिछड़ों के हितैषी हैं। विश्वास है कि ओबीसी की मांग को भी जल्द पूरा करेंगे।

सामाजिक न्याय की जो लड़ाई अंजाम तक पहुंचाऊंगा

चिराग पासवान ने कहा कि रामविलास पासवान ने सामाजिक न्याय की जो लड़ाई शुरू की थी, उसे अंजाम तक पहुंचाने में जुटा हूं। छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम करने के बाद भी उन पर एक भी इल्जाम नहीं है। बिहार के अलावा यूपी-झारखंड व हरियाणा जैसे राज्यों में लोजपा (रामविलास) का जनाधार है। दक्षिण भारत व पूर्वोत्तर में भी हमारी पार्टी का आधार है। इसी कारण हम देश भर में जा कर लोगों से मिल रहे हैं। राजद नेता मनोज झा द्वारा ठाकुर को लेकर दिये गये बयान पर कहा कि ये लोग समाज को बांट कर अपनी राजनीति करते आये हैं। ये लोग जिस दल से आते हैं, उसकी सोच ही यही है। कभी सनातन को तो, कभी रामचरित मानस के नाम पर ऐसे बयान दिये, जिससे असंतोष की भावना उत्पन्न हो। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इन्हें यही शूट करता है। बांटो और राज करो की नीति पर चलनेवाले लोग हैं। हमारा लक्ष्य है एनडीए को मजबूत करना। आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन चालीस में से चालीस सीटें जीते, इस दिशा में हम काम कर रहे हैं।

Share this: