Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झरिया में वायु प्रदूषण के खिलाफ नागरिकों ने किया 24 घंटे का सत्याग्रह, बीसीसीएल को दी गई चेतावनी

झरिया में वायु प्रदूषण के खिलाफ नागरिकों ने किया 24 घंटे का सत्याग्रह, बीसीसीएल को दी गई चेतावनी

Share this:

Jharia news, Dhanbad news : झरिया में व्याप्त जानलेवा वायु प्रदूषण के खिलाफ शनिवार को झरिया मेनरोड स्थित देशबंधु सिनेमा के निकट सत्याग्रह आंदोलन के तहत रात्रि सहित 24 घंटे का धरना का आयोजन किया गया। सत्याग्रह से पूर्व धरना स्थल से बड़ी संख्या में आंदोलनकारी मेरी सांसें मेरा हक, झरिया में प्रदूषण बन्द करो, मौत की बारिश बन्द करो जैसे नारे लगाते हुए चिल्ड्रेन पार्क जा कर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किये फिर पुनः आकर धरना पर बैठ गए। आंदोलनकारियों के सर सफेद टोपी भी थे। टोपी पर वायु प्रदूषण के खिलाफ सत्याग्रह, एवं मेरी साँसे मेरा हक लिखा हुआ था। धरना में झरिया के सभी दल सभी संगठनों के लोग शामिल होकर प्रदूषण खिलाफ आवाज बुलंद किया। स्वास्थ्य कारणों से पर्यावरणविद और विधायक सरयू राय ने अपने साथ काम करने वाले पर्यावरणविद अंशुल राय एवं डॉ एम के जमुआर को भेजा। यह आंदोलन रात भर चला। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान में चलाया गया।

अगली लड़ाई डीजीएमएस के खिलाफ होनी चाहिए

धरना में उपस्थित पूर्व वियाडा अध्यक्ष विजय झा ने कहा कि एक मात्र सत्याग्रह नही बल्कि भविष्य के जनांदोलन की रूप रेखा है आप किसी भी जाति धर्म के मानने वाले क्यों न हो किन्तु आपको जीने के लिए शुद्ध हवा चाहिए। हम या आप सत्ताधारी या विपक्ष के हो सकते हैं, किंतु आपको शुद्ध हवा चाहिए। बच्चे या बृद्ध सबको शुद्ध हवा चाहिए। झरिया के आसपास कम से 20 एयर क्विलिटी इंडेक्स मॉनिटर लगाना चाहिए। अभी जो मॉनिटर लगाया गया है, वह झरिया का पैमाना साबित करता। लुबी सर्कुलेटर रोड में डिस्प्ले झरिया प्रदूषण का पैमाना नही हो सकता। अगली लड़ाई डीजीएमएस के खिलाफ होनी चाहिए।

वायु प्रदूषण के खिलाफ लम्बी लडाई की जरूरत

रांची से आए युगांतर भारती के पर्यावरणविद अंशुल राय ने कहा झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ लम्बी लडाई की जरूरत है। मानव की मूल अधिकार में सबसे बड़ा अधिकार शुद्ध सांसो का है । इस आंदोलन का मेरा पूरा समर्थन है। झरिया सबसे प्रदूषित शहर में एक है। इससे निकलने के लिए संघर्ष करना होगा।

झरिया के साथ अंग्रेजों जैसा वर्ताव : जमुआर

पर्यावरणविद एम के जमुआर ने कहा कि बीसीसीएल झरिया के साथ अंग्रेजों जैसा वर्ताव कर रही है। यदि महात्मा गांधी जी सत्याग्रह के बल पर संघर्ष नही करते तो हम आजाद नही होते। बीसीसीएल ने झरिया को तबाह किया है।

भाजपा नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि झरिया के लोग इस संघर्ष में साथ दें। यह लड़ाई सब के लिए है। हर घर मे लोग प्रदूषण से पीड़ित हैं ।

धरना में इनकी रही मौजूदगी

धरना में डा. मनोज सिंह, अखलाक अहमद, राजवधू माधवी सिंह, गोपाल अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, शिवबालक पासवान, शैलेश सिंह चंद्रवंशी, महेंद्र सिंह मीनू, शिवचरण शर्मा, अरुण साव, उमाचरण रजवार, मदन राम, दिलीप आडवाणी,  श्रीकान्त अम्बष्ट, अशोक प्रसाद वर्णवाल, दिलीप चक्रवर्ती, नारायण चक्रवर्ती, उचित महतो,प्रेम प्रकाश पासवान, मुकेश सिंह,  स्त्यानारायण भोजगड़िया, मधुसूदन अग्रवाल, श्रीमतीकृष्णा अग्रवाल, राज माली, कार्तिक हाड़ी, सनोज कुमार, डॉ हैदर, आशिफ इक़बाल, मनीष सिंह, महताब आलम, मुकेश पासवान सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।

Share this: