Ranchi news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2025-26 तक कार्यान्वित की जानेवाली ‘अधिसूचित वनभूमि पर वृक्षारोपण एवं भू-संरक्षण’ योजना (जनजातीय क्षेत्र उपयोजना) के अन्तर्गत रंकिणी मंदिर, जादुगोड़ा के पास स्थित स्थलों के विकास के लिए कुल 1503.62 लाख (पन्द्रह करोड़ तीन लाख बासठ हजार रुपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने के प्रस्ताव एवं तत्सम्बन्धी योजना प्राधिकृत समिति हेतु संलेख प्रारूप पर अपना अनुमोदन प्रदान किया है।
सीएम ने रंकिणी मंदिर जादुगोड़ा के विकास के लिए 1503.62 लाख रुपये की स्वीकृति दी
Share this:
Share this: