होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बिहार में सीएम कार्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

1000544978

Share this:

Patna News : बिहार में मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अलकायदा नाम के ग्रुप से सीएमओ को मेल भेजा गया है, जिसमें सीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि यह मामला पुराना है, लेकिन हमने जांच के बाद दो अगस्त को एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

एटीएस ने मामले की जांच की। उसके बाद एफआईआर दर्ज कर ली गयी। सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस की मानें, तो सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर 16 जुलाई को धमकीवाला यह मेल आया था कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जायेगा। यह मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates