Dhanbad Jharkhand latest news : बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र संख्या एक अंतर्गत बंद डेको आउटसोर्सिंग जरलाही पेच में कोयला और लोहा चोरी रोकने पहुंचे सीआईएसफ की क्यू आरटी टीम पर कोयला तस्करों ने गुरुवार को हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बचाव में टीम के सदस्यों ने फायरिंग की है, जिसमे कपिल यादव नामक युवक के पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि गोली लगने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। फायरिंग के बाद तस्करों की भीड़ इधर- उधर भाग निकले। घटना की खबर पाकर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
फायरिंग के बाद अवैध खनन में लगे लोग भागे
बताया जाता है कि तस्कर बंद पेच से खनन कर कोयला और स्क्रैप लोहा की निकासी कर रहे थे। इसकी जानकारी सीआईएसएफ को मिली तो वह मौके पर पहुंच गई। सीआईएसएफ की क्यूआरटी टीम ने देखा कि कोयला और लोहा तस्कर कोयले का अवैध खनन करवा रहे हैं। वहीं कुछ लोग बीसीसीएल के स्क्रैप सामान को ट्रक में लोड करवा रहे हैं। सीआईएसएफ को देखने के बाद वहां मौजूद कोयला और लोहा तस्करों की टीम ने सीआईएसएफ पर हमला कर दिया। इसके बाद सीआईएसएफ की ओर से फायरिंग की गई तो अवैध खनन और स्क्रैप चोरी में लगे लोग भाग खड़े हुए। अवैध खनन में जुटे लोगों ने शुरुआत में सीआईएसएफ पर जमकर पत्थरबाजी की।