Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कोयला मंत्रालय वाणिज्यिक रांची में रोड शो का करेगा 

कोयला मंत्रालय वाणिज्यिक रांची में रोड शो का करेगा 

Share this:

Coal Ministry to conduct commercial road show in Ranchi, Ranchi news, Jharkhand news : कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी में भागीदारी बढ़ाने के लिए, कोयला मंत्रालय आगामी 16 जनवरी, 2024 को रांची में एक रोड शो का आयोजन कर रहा है। कोयला मंत्रालय के सचिव श्री अमृत लाल मीणा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और अतिरिक्त सचिव एम नागराजू के साथ एवं नामित प्राधिकारी सम्मानित अतिथि उपस्थित रहेंगे।

कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक नीलामी के 8वें दौर के अंतर्गत 39 कोयला खदानों और वाणिज्यिक नीलामी के 9वें दौर के अंतर्गत 31 कोयला खदानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू की है। ये 70 कोयला खदानें कोयला भंडार वाले राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल से हैं। कुल 70 कोयला खदानों में से 27 पूरी तरह से खोजी हुई हैं और 43 आंशिक रूप से खोजी गयी हैं। इसके अलावा, सात कोकिंग कोयला खदानें और शेष गैर-कोकिंग कोयला खदानें हैं।

कुछ खदानों को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया है

विस्तृत विचार-विमर्श के बाद इन खदानों को अंतिम रूप दिया गया है और संरक्षित क्षेत्रों, वन्यजीव अभयारण्यों, महत्त्वपूर्ण आवासों, 40 प्रतिशत से अधिक वन क्षेत्र, भारी निर्मित क्षेत्र आदि के अंतर्गत आने वाली खदानों को इस प्रक्रिया से बाहर रखा गया है। कुछ कोयला खदानों की ब्लॉक सीमाएं जहां घनी आबादी, उच्च हरित आवरण या महत्त्वपूर्ण बुनियादी ढांचे आदि की उपस्थिति थी, को इन कोयला ब्लॉकों में बोलीदाताओं की रुचि और भागीदारी को बढ़ाने के लिए हितधारक परामर्श के दौरान प्राप्त टिप्पणियों के आधार पर संशोधित किया गया है।

नीलामी प्रक्रिया की मुख्य विशेषताओं में अग्रिम राशि और बोली सुरक्षा राशि में कमी की जाने के साथ ही आंशिक रूप से खोजी गयीं कोयला खदानों के मामले में कोयला खदान का कुछ हिस्सा छोड़ने की अनुमति प्रदान करना शामिल है। भूमिगत कोयला खदानों के प्रदर्शन सुरक्षा में छूट, बिना किसी प्रवेश बाधा के भागीदारी में आसानी, कोयला उपयोग में पूर्ण लचीलापन, अनुकूलित भुगतान संरचनाएं, शीघ्र उत्पादन के लिए प्रोत्साहन और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकी के उपयोग पर इस आन-लाइन वाणिज्यिक नीलामी के अन्य महत्त्वपूर्ण आकर्षण हैं।

वाणिज्यिक कोयला खदान की नीलामी के 8वें दौर के लिए निविदा दस्तावेज की बिक्री 15 नवम्बर, 2023 को और 9वें दौर की नीलामी के लिए 20 दिसम्बर, 2023 को शुरू हुई थी। खानों का विवरण, नीलामी की शर्तें, समय-सीमा आदि को इस्पात मंत्रालय के मिनी-नवरत्न लोक उपक्रम एमएसटीसी लिमिटेड के नीलामी मंच पर प्राप्त किया जा सकता है। नीलामी प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी के आधार पर पारदर्शी दो चरणीय प्रक्रिया के माध्यम से आॅनलाइन आयोजित की जायेगी। वाणिज्यिक कोयला खदान की नीलामी के लिए कोयला मंत्रालय का एकमात्र लेनदेन सलाहकार एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड, नीलामी के संचालन में मंत्रालय की सहायता कर रहा है।

Share this: