Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Cobra House : यह कोबरा घर है भाई, जब देखिए निकलते रहता है, बेचारे दंपती अब क्या करें, कोई भी मदद के लिए…

Cobra House : यह कोबरा घर है भाई, जब देखिए निकलते रहता है, बेचारे दंपती अब क्या करें, कोई भी मदद के लिए…

Share this:

Bihar Update News, Sitamarhi, Cobra Come Out In House Repeatedly, Alone Husband Wife Afraid : बिहार के सीतामढ़ी के एक घर में रहने वाले दंपती दिन-रात दहशत में गुजार रहे हैं। उनके घर में लगातार कोबरा सांप निकल रहा है। जब देखिए थोड़ी देर बाद सांप का एक बच्चा निकल जाता है। लगता है जैसे यह घर ही कोबरा का बनकर रह गया है। पिछले 4-5 दिनों से दंपती ने 15 सांपों को घर से बाहर फेंका है। मामला डुमरा प्रखंड के मुरादपुर गांव का है। जहां मिथलेश शर्मा के घर में सांपों ने डेरा जमाया है। 

ओडिशा में काम करता है बेटा

मीडिया रिपोर्ट से पता चल रहा है कि कोबरा के बच्चे एक-एक कर बाथरूम की टंकी से बाहर निकल रहे हैं। हालांकि सीट के छेद को जाम कर दिया गया है। घर में दंपती अकेले रहते हैं। बेटा ओडिशा में काम करता है। आसपास से मदद न मिलने पर दंपती काफी सहमे हुए हैं। सांपों के डर से दंपती किचेन में नहीं जा रहे। खाना नहीं बन रहा। चूड़ा-मूढ़ी खाकर रह रहे। 

जिला प्रशासन या वन विभाग की टीम ने अब तक कुछ नहीं किया

पीड़िता मिथलेश वर्मा का कहना है कि वह अपने पति के साथ अकेली रहतीं हैं और जान का डर बना हुआ है। बेटे ने ऑनलाइन फॉरेस्ट विभाग समेत जिला प्रशासन को मामले की सूचना दी है। लेकिन, अबतक जिला प्रशासन या फॉरेस्ट विभाग की टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आशंका है कि छोटे कोबरा के साथ बड़ा कोबरा भी होगा। अगर वो निकला तो क्या होगा।

विभाग में सांपों को रेस्क्यू करने वाली टीम नहीं

फॉरेस्ट विभाग के रेंज ऑफिसर एसके सोरेन ने कहा कि सूचना मिली है, लेकिन फॉरेस्ट विभाग के पास सांप को रिस्क्यू करने वाली टीम उपलब्ध नहीं है, ऐसी सूचना मिलने पर संपेरे को बुलाकर सांप को रेस्क्यू किया जाता है।

Share this: