Dhanbad Jharkhand news : कुछ दिन पहले रेलवे ने बजरंगबली मंदिर को हटाने का नोटिस दे डाला था, हंगामा मचा तो रेलवे ने गलती मान ली। अब धनबाद नगर निगम ने ऐसा फरमान जारी किया, जिससे हिंदुओं में आक्रोश बढ़ गया है। नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार हीरापुर पार्क मार्केट पहुंच यहां काली पूजा के लिए 43 वर्षों से लग रहे पंडाल को तोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया। कहा कि 24 घंटे में पंडाल हटा दें। अन्यथा पूजा समिति के सदस्यों पर प्राथमिकी होगी। पूजा समिति के कोषाध्यक्ष विकास चौधरी ने बताया कि नगर आयुक्त पार्किंग क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पार्क मार्केट मैदान पहुंचे। वहां पंडाल देख बिफर गए।
कई वर्षों से होती चली आ रही है यहां पूजा
पूजा समिति सदस्यों से पार्क मार्केट मैदान खाली करने के लिए कहा। तब विकास ने दो टूक कह दिया कि यहां वर्षों से काली मां की पूजा पंडाल निर्माण करके होती है। काली पूजा महोत्सव के दौरान मेला लगता है। यहां की पूजा से लाखों लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं। दूर-दूर से लोग पूजा करने आते हैं। प्राथमिकी करनी है तो कीजिए, पंडाल तोड़ना है तो तोड़िए, हम नहीं हटाएंगे। विकास का कहना है कि पार्क मार्केट से पार्किंग शुल्क वसूला जाता है। इस मैदान में पार्किंग कराने के लिए यह सब हो रहा है। पूर्व पार्षद कौशल किशोर ने यहां का टेंडर ले रखा है। नगर आयुक्त से कौशल की वार्ता हुई थी। उसके बाद यह स्थिति पैदा हुई।