होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कांग्रेस ने पोस्टकार्ड भेज कर पीएम नरेंद्र मोदी से पांच सवालों के मांगे जवाब

Congress party

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Congress, Postcard : झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने गुरुवार को पोस्टकार्ड भेज कर प्रधानमंत्री से पांच सवालों के जवाब मांगे हैं। इनमें राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने, अडानी के साथ प्रधानमंत्री के साथ सम्बन्ध, महंगाई, बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं। कांग्रेस नेताओं ने पोस्टकार्ड के जरिये पूछा है कि अडानी से आपके क्या रिश्ते हैं ? अडानी ने अब तक भाजपा को कितने करोड़ का चंदा दिया? आप अडानी मामले में जेपीसी का गठन क्यों नहीं कर रहे हैं? देश में महंगाई कब कम होगी? आपके विदेश दौरे के बाद अडानी को कितने ठेके मिले? 

प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार संसद में मनमानी कर रही है, जिससे दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र खतरे में है। तानाशाही ढंग से विरोध की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह विडम्बना है कि फिल्मी अभिनेत्रियों की शादी की शुभकामनाएं प्रधानमंत्री ट्विटर के माध्यम से दे देते हैं, लेकिन जेपीसी का गठन क्यों नहीं कर रहे हैं; इसका जवाब नहीं दे रहे हैं। इसलिए यह प्रश्न खड़ा होता है कि अडानी के साथ प्रधानमंत्री के रिश्ते क्या कहलाते हैं। प्रदेश महासचिव अमुल्य नीरज खलखो ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह फॉर्मूला देश के लोगों को बताना चाहिए कि उनके मित्र अडानी दुनिया में 609 स्थान से पहले नम्बर के धनी व्यक्ति कैसे बन गये। उन्होंने कहा कि अब देश की जनता के पास प्रधानमंत्री से सवाल करने के लिए सिर्फ चिट्ठी ही एक मात्र विकल्प बची है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates