Constitution Day, Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news , Ranchi Hindi latest news : रविवार 26 नवम्बर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में एक संक्षिप्त आयोजन रखा गया। इस दौरान न केवल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया, बल्कि भारतीय संविधान का अनुपालन करते और कराते हुए देश के सर्वांगीण विकास में अपनी-अपनी भूमिका निभाने का सामूहिक संकल्प लिया गया। अवर सचिव देवदास दत्ता ने कहा कि 26 नवम्बर का दिन हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि इसी दिन हमारे देश के संविधान को अंतिम रूप से अंगीकृत किया गया था। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया, जिसे अन्य सभी ने दोहराया। उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार ने मतदाताओं से अपील की, कि मताधिकार भी उनका संवैधानिक अधिकार है, क्योंकि यह अधिकार संविधान द्वारा ही प्रदत्त है, अतः हम सभी को आज संविधान दिवस पर संकल्प लेने की जरूरत है कि हम राष्ट्र हित में अपने मताधिकार का निष्पक्ष और विवेकपूर्ण प्रयोग अवश्य करेंगे।
इस दौरान कार्यालय कई पदाधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद थे।