Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारत का संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान : हैदर

भारत का संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान : हैदर

Share this:

Jamshedpur news : जमशेदपुर माइनॉरिटी एडवोकेट कमिटी के द्वारा जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्टा में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर सबसे पहले भारत रत्न अम्बेडकर जी की तस्वीर को फूल की माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी गई। सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता हामिद राजा खान ने की तथा संचालन अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने किया। सभा का संचालन करते हुए गुड्डू हैदर ने कहा कि संविधान रचयिता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर तथा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा रचित भारत का संविधान पूरे दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है। 

बाबा साहब द्वारा रचित संविधान पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित और अल्पसंख्यकों को न्याय दिलाता है 

बाबा साहब अंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान देश के पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित एवं अल्पसंख्यकों को न्याय मिला है और आज वो समाज के प्रथम पंक्ति में खड़े हैं।सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता ज़ाहिद इक़बाल ने कहा की बाबा साहेब द्वारा निर्मित संविधान में हमारी पूरी आस्था है। कुछ मनुवादी लोग संविधान बदलना चाहते है मगर हम ऐसा होने नहीं देंगे। भारत के संविधान की रक्षा हम आखरी दम तक करेंगे। सभा में सर्वश्री अधिवक्ता मो अरशद अंसारी, गुलरेज अंसारी, बेहज़ाद आसिफ, मो शकील, शकील अहमद, एस एम अख्तर, मो अख्तर अंसारी,मो सज्जाद,मो इम्तेयाज़, उमेद इम्तेयाज़ मो इरफ़ान आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।अंत में धन्यवाद ज्ञापन मो कमरुद्दीन ने किया।

Share this: