Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बोकारो के हटिया मोड़ पर दिनदहाड़े ठेकेदार की हत्या, विरोध में 05 घंटे सड़क जाम

बोकारो के हटिया मोड़ पर दिनदहाड़े ठेकेदार की हत्या, विरोध में 05 घंटे सड़क जाम

Share this:

Bokaro news : हरला थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ के पास गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे बेखौफ अपराधियों ने महुआर निवासी शंकर रवानी नामक आपराधिक छवि के एक व्यक्ति की हत्या कर दी। स्विफ्ट डिजायर कार व अपाची मोटरसाइकिल से आये अपराधियों ने मृतक को 13 गोली मारी और फरार हो गये। मृतक सुबह हटिया मोड़ के पास स्कॉर्पियो की धुलाई करा रहा था। इसी बीच चन्द्रपुरा की ओर से स्विफ्ट डिजायर कार आकर रुकी। कार रुकने के साथही दो अपराधियों ने उतर कर पिस्टल से गोलियों की बौछार कर दी। मृतक वहीं ढेर हो गया। उसके बाद अपाची सवार दो अपराधी पहुंचे और मृतक की कनपट्टी में सटा कर गोली मार कर वहां से फरार हो गये। इसके बाद वहां मौजूद लोग उसे बोकारो जनरल अस्पताल लेकर गये,जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर शहर में आग की तरह फैल गयी। इसके बाद बीजीएच में ग्रामीणों व विस्थापित क्षेत्र के नेता व आम लोगों की भीड़ जुट गयी। वहीं, परिजनों की चीख सुनाई देने लगी। अस्पताल में दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। बीजीएच से नयामोड़ व बिरसा चौक को जाम कर लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग 23 को भी जाम कर दिया। लगातार पांच घंटे सड़क जाम से आम जनों को भी काफी परेशानियां हुईं। सड़क जाम सुबह साढ़े दस बजे से चार बजे तक रही। दोनों जगहों पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मश्क्कत से जाम को हटाया।

सेक्टर नौ के सभी मार्केट रहे बंद

गुरुवार की सुबह हटिया मोड़ पर हुए गोली कांड के बाद सेक्टर नौ के सभी मार्केट बंद रहे। सुबह साढ़े सात बजे घटना घटने से कई दुकनें खुली नहीं थीं और जो खुली थीं, वे भी बंद कर दी गयीं। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सेंटर मार्केट से लेकर सड़क किनारे लगनेवाले फुटपाथ व बसंती मोड़ में लगे सब्जी बाजार भी बंद हो गये। 

पुलिस की लापरवाही के कारण हुई घटना : सांसद

मृतक को बीजीएच देखने पहुंचे धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि पुलिस की लापवाही व शिथिलता के कारण इनती बड़ी घटना हुई है। सांसद ने फोन कर एसपी पूज्य प्रकाश से बात की। उन्होंने कहा कि मृतक के खिलाफ प्राणघातक हमले के बाद एसपी को फोन किया गया था, परन्तु उन्होंने मामले को गम्भीरता से नहीं लिया। यह कार्यशौली पुलिस की शिथिलता को दर्शाता है। इसके बाद उन्होंने डीजीपी अजय कुमार सिंह को फोन कर बोकारो एसपी की शिकायत की। वहीं, विधायक बिरंची नारायण, कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह, आजसू जिलाध्यक्ष सचिन महतो, संजय त्यागी, झामुमो जिलाध्यक्ष हीराला मांझी, महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, अजय सिंह, राम सिंहासन शर्मा आदि लोग भी पहुंचे।

Share this: