Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : केन्द्रीय मंत्री और खूंटी लोकसभा उम्मीदवार अर्जुन मुंडा ने तमाड़ प्रखंड के हुरूनडीह, बाबुरामडीह, बारेडीह, कुंडला, बेगाडीह और सिरकाडीह में बुधवार को व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाया। साथ ही, ग्रामीणों से संवाद किया। मौके पर मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। अब हमारा कर्तव्य है कि हम उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने में अमूल्य योगदान दें। पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, यह सब एक मजबूत नेतृत्व के कारण ही सम्भव हुआ है।
उन्होंने कहा कि बीते दस वर्षों में हमारी सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखने का काम किया है। वर्षों से जिस आदिवासी समाज की उपेक्षा की गयी, उस समाज को सम्मान दिलाने का काम मोदी सरकार ने किया है। देश की सबसे बड़े संवैधानिक पद पर एक आदिवासी महिला बैठी हैं, जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। लेकिन, राष्ट्रपति चुनाव के समय भी कुछ लोगों ने इनका समर्थन नहीं किया था, वैसे लोगों को जनता जरूर जवाब देगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज ने देश की आजादी में अहम भूमिका निभायी थी। जंगलों में रह कर आदिवासी समाज ने अंग्रेजों से लोहा लेने का काम किया था, जिन्हें इतिहास के पन्नों में वह जगह नहीं मिली, जिसके वे हकदार थे। आदिवासी समाज के स्वाभिमान के लिए, उनके योगदान के लिए खूंटी की माटी के वीर ” धरती आबा” बिरसा मुंडा के जन्मदिवस के अवसर पर पूरा देश ‘जनजातीय गौरव दिवस’ मना रहा है । यह हम सभी खूंटीवासियों के लिए गौरव की बात है।
ग्रामीणों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि 500 सालों की लम्बी प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है, यह सब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मजबूत इरादों के कारण ही सम्भव हो पाया है। वहीं, गांव मंदिर के रूप में विकसित हो यही विकास की हमारी अवधारणा है। भाजपा जनता की समस्याओं को समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि हमारी पार्टी राष्ट्र निर्माण में विश्वास करती है।