जीटी रोड से होकर गौ तस्करी अब आम बात हो चुकी है। सरकार और पुलिस प्रशासन की कड़ाई के बाद अब पशु तस्कर भी तस्करी के लिए नए-नए उपाय ढूंढ ले रहे हैं। पशु तस्कर अब डाक पार्सल की गाड़ियों के माध्यम से गौ तस्करी में लगे हैं। पशु तस्करों ने यह नायाब तरीका इसलिए अपनाया है कि डाक विभाग की पार्सल गाड़ियां पूरी तरह से बंद रहते हैं। गाड़ियों के अंदर क्या है। यह बाहर से दिखता ही नहीं है। इसलिए इन गाड़ियों में पशु भरकर आसानी से अपने गंतव्य की ओर चले जाते हैं। वहीं दूसरी ओर इन गाड़ियों को पुलिस प्रशासन नहीं रोकता है, क्योंकि उन्हें पता होता है कि इसमें डाक विभाग का पार्सल होगा। मंगलवार की सुबह इस मामले का भंडाफोड़ धनबाद में गौ रक्षा दल ने किया है।
मंगलवार की सुबह पकड़ में आया मामला
मंगलवार की सुबह गौ रक्षा दल के प्रमुख सुमन्त शर्मा ओर उनके सहयोगियों ने जी टी रोड बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक के सामने एक कंटेनर को पकड़ा। इसमें करीब 50 गौवंशो को अवैध रूप से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था ओर गाड़ी में भी डबल नंबर प्लेट लगा था। स्थानीय पुलिस और जिले के आला अधिकारियों को फोन पर संपर्क करने के बाबजूद भी पुलिस घटनास्थल पर समय से नहीं पहुंची। इसके बाद गौ रक्षा दल के सदस्यों ने कंटेनर को बरवाअड्डा थाना के पास गाड़ी को खड़ी कर वाहन मालिक और वाहन चालक के साथ अन्य गौतस्करों के विरुद्ध केस दर्ज करवाया ओर सभी गौवंशो को सुरक्षित गँगा गौशाला कतरास भेजा।