Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

डीसी व एसपी के समक्ष भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर कल्टू उर्फ मोजिंदर ने किया आत्मसमर्पण

डीसी व एसपी के समक्ष भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर कल्टू उर्फ मोजिंदर ने किया आत्मसमर्पण

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Latehar news : झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति “नयी दिशा” से प्रभावित होकर दस लाख के इनामी भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर कल्टू उर्फ मोजिंदर उर्फ लालदीप गंझू उर्फ कार्तिक गंझू पिता भोला गंझू (जावाबार, लेवडाही, बालू भांग, बरियातू, लातेहार) ने शनिवार को लातेहार एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण के बाद माला, बुके व शॉल देकर उसका स्वागत किया।  एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि हिंसा का रास्ता छोड़ कर कल्टू ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि लगातार सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुवार व जिला पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इससे पुलिस को कई उपलब्धि भी मिली है। उन्होंने अन्य नक्सली संगठन के उग्रवादियों से भी मुख्यधारा में लौटने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करनेवाला भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर कल्टू छकरबंधा व बूढ़ा पहाड़ में काफी सक्रिय रहा है। 

कल्टू पर आठ अपराधिक मामले हैं दर्ज, 2004 में माओवादी में हुआ था शामिल

आत्मसमर्पण करनेवाला भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर कल्टू उर्फ मोजिंदर पर कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह छकरबंधा व बूढ़ा पहाड़ में मनोहर गंझू, छोटू खरवार, चंदन सिंह खरवार, कुंदन सिंह खरवार आदि के साथ कार्य कर चुका है। 2004 में भाकपा माओवादी के अजय यादव के दस्ते में शामिल हुआ था। तब से वह कई घटनाओं का अंजाम दे चुका है। उसके ऊपर औरंगाबाद में छह, बालूमाथ व गारू थाना में एक-एक आपराधिक मामला दर्ज है।

मुख्यधारा में लौट कल्टू करना चाहता है समाज सेवा 

आत्मसमर्पण करनेवाला जोनल कमांडर कल्टू उर्फ मोजिंदर उर्फ लालदीप गंझू ने बातचीत में बताया कि वह मुख्यधारा में लौट कर खेती-बाड़ी कर घर-परिवार के साथ रहना चाहता है। उसने बताया कि गांव में भाकपा माओवादी का आना-जाना था। 13 से 14 साल की उम्र में भाकपा माओवादी के शामिल हुआ था। उसने कहा कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नक्सली सुधाकरण, नकुल व दिनेश के आत्मसमर्पण से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने कहा कि जो लोग मुख्यधारा से भटक गये हैं, आत्मसमर्पण कर सरकार की पॉलिसी का लाभ उठायें।

Share this: