Shivajinagar, Samastipur News: सावन माह की तीसरी सोमवारी पर शिवालयों में जलाभिषेक को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर-हर महादेव के जयघोष के बीच श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था निवेदित की। मंदिर व शिवालयों को भव्य तरीके से सजाया गया था। जलाभिषेक को लोगों की लंबी कतारें देखने को मिली।
सुबह पांच बजे से पहुंचने लगे थे श्रद्धालु
सोमवार को शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत श्री श्री 108 ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर बंधार, स्थल चौक स्थित नर्वदेश्वर महादेव मंदिर, शिवाजीनगर थाना स्थित लक्ष्मेश्वर महादेव मंदिर, बाघोपुर, बलहा,करियन, राजौर रामभद्रपुर, डुमरा मोहन, भटौरा, दसौत, रहियार उत्तर, रहियार दक्षिण, बेला चितौडा़, लक्ष्मीनिया, भतही, रहटौली, मधुरापुर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिर में सुबह के पांच बजे से ही महिलाएं पूजन सामग्री लेकर पूजा-अर्चना को पहुंचने लगीं। दिन चढ़ने के साथ मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। महिला व पुरुषों ने बेलपत्र, धतूरा, अच्छत, फूल, धूप, दूध व अगरबत्ती से पूजा-अर्चना की।
रुद्राभिषेक का भी हुआ आयोजन
शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर दोपहर तक चलता रहा। सभी शिव मंदिरों में भी भारी संख्या में भक्त भगवान शिव को जलाभिषेक करने पूरे दिन पहुंचते रहे। इस बीच श्रद्धालुओं का जत्था बोल-बम के जयकारा के बीच बेगूसराय जिला के सिमरिया धाम से गंगा स्नान कर बंधार गांव के मृत बागमती नदी के तटबंध पर श्री श्री 108 ओंकारेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भी भक्तों के द्वारा जलाभिषेक किया गया। कई शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।