Bihar Update News, Begusarai, Government School Headmaster Beaten Students Badly : यह तो क्रूरता की हद है। ऐसा व्यक्ति किसी सरकारी स्कूल का टीचर या हेड मास्टर नहीं होना चाहिए, जो बच्चों को किसी गलती पर इतनी बेरहमी से पीटे। ऐसा ही एक मामला बिहार के बेगूसराय एक सरकारी स्कूल से सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक कुर्सी टूट जाने के कारण स्कूल के हेडमास्टर ने 22 विद्यार्थियों को एक कमरे में बंद कर प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पीटा। इस पिटाई में 6 से ज्यादा बच्चे को गंभीर चोट आई है। दो के सिर पर चोट लगी है। कई छात्राएं बेहोश हो गईं। शामोह थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने बताया कि आरोपी शिक्षक सीताराम साह के खिलाफ परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है। इसलिए फिलहाल टीचर को छोड़ दिया गया है। आवेदन दिया जाएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाने में हेडमास्टर ने कहा, गलती हो गई
मामला शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत के मध्य विद्यालय अकबरपुर चालीस का है। गुरुवार को स्कूल की कुर्सी टूटने के बाद हेडमास्टर भड़क गए। उन्होंने क्लास रूम में बंदकर 1 से 8वीं क्लास के 22 बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी। बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाम्हो में भर्ती कराया गया। घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। उन्होंने स्कूल पहुंचकर घंटों हंगामा किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। आरोपी हेडमास्टर सीताराम साह ने घटना के बाद थाने में बताया कि उनसे गलती हुई है।
7 बच्चियों का चल रहा इलाज
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशांत कुमार ने बताया कि अस्पताल में 7 बच्चियों का इलाज चल रहा है। पिटाई से घबराने के कारण दो बच्चियां बेहोश हो गई। घायल बच्चों में पूर्वी कुमारी (क्लास 8), संजू कुमारी (क्लास 6), राधा कुमारी (क्लास 8), रिया कुमारी (क्लास 2), बॉबी कुमारी (क्लास 5), राधा कुमारी (क्लास 6), दीप शिखा कुमारी (क्लास 6), गगन कुमारी (क्लास 6) को अस्पताल में स्लाइन चढ़ाया गया। सनी कुमारी नाम की एक बच्ची का सिर फटा है।