Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Cruel प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया था Murder, अब रहो जिंदगी भर जेल में…

Cruel प्रेमी ने प्रेमिका का कर दिया था Murder, अब रहो जिंदगी भर जेल में…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Cruel Lover Murdered Girlfriend, Now Got Life Imprisonment : झारखंड की राजधानी राजधानी रांची में साल 2018 के दिसंबर और 2019 के जनवरी में सिल्की गुरुंग और अनुराग विश्वकर्मा हत्याकांड हुआ था। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुराग वर्मा उर्फ कांटी था। सोमवार को रांची सिविल कोर्ट ने मुख्य आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। इससे पहले 27 जुलाई को चिल्ड्रेन कोर्ट के विशेष जज आसिफ इकबाल की अदालत ने हत्याकांड के आरोपी को हत्या का दोषी करार दिया था। रांची सिविल कोर्ट ने अनमोल वर्मा उर्फ कांटी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

17 साल की थी गर्लफ्रेंड

जानकारी के अनुसार, 19 साल के अनमोल ने अपनी 17 साल की गर्लफ्रैंड सिल्की गुरुंग और अपने 20 साल के दोस्त अनुराग वर्मा की हत्या इसलिए कर दी थी कि अनुराग ने सिल्की को भड़काया था। इस वजह से वह अपने जन्मदिन पर 25 दिसंबर को उससे मिलने नहीं आई थी। इससे वह गुस्से में था। इसी गुस्से की वजह से उसने अपनी गर्लफ्रैंड सिल्की गुरुंग और अनुराग वर्मा की हत्या की योजना बनाई। पहले सिल्की गुरुंग को मारा उसके बाद अनुराग वर्मा को रास्ते से हटाया।

इस तरह किया था गर्लफ्रेंड और अपनी दोस्त का मर्डर

गर्लफ्रैंड सिल्की गुरंग से नाराज अनुराग ने उसे 28 दिसंबर 2018 को रातू रोड कब्रिस्तान मिलने के लिए बुलाया। यहां उसने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। फिर रातू रोड कब्रिस्तान में ही उसे दफना दिया। इस घटना के लगभग 10 दिनों बाद उसने इसी तर्ज पर अनुराग की भी हत्या कर दी। उसने अनुराग को 11 जनवरी 2019 को रातू रोड कब्रिस्तान बुलाया और गला रेत कर हत्या कर दी। लेकिन, इस बार वह फंस गया। सुबह कब्रिस्तान की देखरेख करने वाले ने वहां खून के धब्बे देखे और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने तहकीकात की और मामले का खुलासा हुआ। अनुसंधान के बाद पुलिस ने अलकापुरी के बढ़ई टोला निवासी अनमोल वर्मा उर्फ कांटी को गिरफ्तार किया। अनमोल उर्फ कांटी की निशानदेही पर सुखदेवनगर पुलिस ने सिल्की की क्षत-विक्षत डेड बॉडी रातू रोड कब्रिस्तान के एक कब्रनुमा गड्डे से बरामद किया। सिल्की गुरुंग की पहचान पुलिस लाइन में रहनेवाली महिला पुलिस की पुत्री के रूप में हुई है, जो 27 दिसंबर से ही लापता थी।

Share this: