Palamu News, Jharkhand news, Jharkhand update : झारखंड के पलामू जिले के पाटन प्रखंड में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां की एक पंचायत ने रविवार की शाम एक आदिवासी युवती पर दंड अधिरोपित किया। इसके बाद गांव वालों ने पहले उसका सिर मुड़वाया, फिर जूते की माला पहनाई और उसे पूरा गांव में घुमाया। इतना से भी जब उनका मन नहीं भरा तो अकेली लड़की को घने जंगल में छोड़ आया। लड़की रात भर जंगल में बदहवास घूमती रही। आखिर उसने ऐसा क्या कर दिया कि पंचायत में उसे ऐसी सजा सुनाई, आइए जानते हैं अंदर का सच…
20 अप्रैल को आई थी बरात और गायब हो गई थी युवती
दरअसल, युवती की शादी तय हो गई थी। 20 अप्रैल को उसकी बरात उसके गांव भी पहुंच गई थी, लेकिन युवती मौका देकर गांव से लापता हो गई, यूं कहें भाग गई। दरअसल, युवती को यह शादी पसंद नहीं थी। दबी जुबान में ग्रामीण कहते हैं कि गांव के ही एक अन्य युवक से उसका प्रेम संबंध था, लेकिन घर वाले उसकी मर्जी के खिलाफ किसी अन्य से उसका विवाह कराने पर अडिग थी। इधर, जब लड़की गायब हुई तो बरात भी लौट गई। इससे गांव की बदनामी हुई। इधर, इस घटना के लगभग 20 दिन बाद जब युवती लौटी तो पंचायत बैठी और पंचायत ने युवती पर यह कहर बरपाया।
सोमवार की सुबह पुलिस ने आरेदाना जंगल से युवती को किया बरामद
इधर, युवती को जंगल में छोड़े जाने की घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो उसने युवती को बदहवास हालात में आरेदाना जंगल से बरामद किया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
लड़की पाटन प्रखंड के लोइंगा पंचायत की है, जबकि उसकी शादी लेस्लीगंज प्रखंड के मंझली झरिया गांव के युवक से तय हुई थी। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।