Bihar Update News, Eastern Champaran, 2 Dacoits Killed In Encounter, 3 Jawans Injured : बिहार के पूर्वी चंपारण जिला यानी मोतिहारी के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस और डकैत गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो डकैतों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। पूर्वी चंपारण के SP कांतेश मिश्र ने सोमवार को बताया कि इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है। उन्होंने बताया कि जवाबी कारवाई में पुलिस ने दो डकैतों को मार गिराया है। मुठभेड़ में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हुई है।
पहले डकैतों ने शुरू की फायरिंग
मिश्र ने बताया कि घटनास्थल से बड़ी संख्या में हथियार, बम, धारदार वस्तु, बम बनाने के सामान सहित कई अन्य सामान बरामद किए गए है। घटनास्थल से कुछ आगे तक खून के धब्बे पड़े हैं, जिससे आशंका है कि कुछ और डकैतों को गोली लगी है, जिसे उसके साथी लेकर भाग गए हैं। पुलिस के मुताबिक, सूचना मिली थी कि पुरनहिया गांव के पास 20 से 25 की संख्या में डकैतों का एक गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए है। इसी सूचना के आधार पर कई थानों की पुलिस की एक टीम बनाई गई। पुलिस जैसे ही चिन्हित स्थान पर पहुंच कर डकैतों को घेरने लगी, डकैतों ने पुलिस को देखकर गोलीबारी शुरू कर दिया और बम से भी हमला बोला। पुलिस ने भी जवाबी कारवाई शुरू कर दी, जिसमें दो डकैत मारे गए।