Ranchi news : दलादली चौक दुर्गा पूजा समिति ने शुक्रवार को हनुमान मंदिर व दुर्गा मंदिर परिसर मे बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता शशिभूषण ओझा और संचालन अभिषेक मिश्रा ने की। इस बैठक में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मंदिर के उद्घाटन व प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर पर दलादली चौक समीप अवस्थित हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, एवं शिव मंदिर में भव्य रूप से उत्सव कैसे मनाएं, इस पर विचार किया गया। अंत में यह सहमति बनी कि संकट मोचन मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लारियों और ताजे फूलों से सजाया जाएगा। 24 घंटे का संपूर्ण रामायण पाठ, भजन कीर्तन, दिव्य दीपोत्सव होगा। अयोध्या मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का यहां भी सीधा प्रसारण किया जाएगा। मंदिर के आसपास के चौक चौराहों व क्षेत्रों को श्री राम और हनुमान जी के झंडों को लगाकर राममय बनाया जाएगा। इस अवसर पर पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार करना, उपस्थित भक्तों के लिए खीर-पूड़ी का वितरण प्रसाद के रूप में किया जाएगा।
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्र सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सत्येंद्र नारायण शर्मा , जनार्दन ओझा, जितेंद्र दुबे , वीरेंद्र सिंह , उमेश्वर ओझा , धर्मेंद्र उपाध्याय , राजेंद्र चौधरी , लाल लोकनाथ शहदेव , बबन सिंह, अमरजीत कुमार, जितेंद्र तिवारी, गौतम राय , अनिल कुमार पांडेय , प्रांजल कुमार सिंह , लवकुश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार अग्रवाल, राजनंदन जी, निरंजन भगत, राम कृष्ण माली, राजकुमार यादव, नवीन कुमार सहित कई अन्य रामभक्त शामिल थे।