Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Dangerous : देखते ही देखते 15 से 20 फीट नीचे धंस गई यह फोरलेन सड़क, गनीमत थी कि गाड़ियों का…

Dangerous : देखते ही देखते 15 से 20 फीट नीचे धंस गई यह फोरलेन सड़क, गनीमत थी कि गाड़ियों का…

Share this:

Bihar Update News, Gaya, Four Lane Road Suddenly Pressed In 15 To 20 Feet Deep : बिहार के गया में फोरलेन सड़क मानपुर बाईपास पुल के समीप अचानक 4 से 5 फीट की चौड़ाई में 15 से 20 फीट गहराई तक धंस गई। सोमवार की सुबह यह घटना हुई। यह शुक्र था कि इस फोरलेन सड़क पर उस वक्त किसी वाहन का आवागमन नहीं हो रहा था, नहीं तो बड़े हादसे का सबब बन जाता। इस रोड से डोभी बोधगया होते पर्यटक मानपुर होते हुए बिहार शरीफ राजगीर को जाते हैं।

एक लेने में गाड़ियों का आवागमन बंद

यह सड़क दिन-रात चालू रहता है और सैकड़ों हजारों वाहनों का आवागमन होता है। किंतु मानपुर बाईपास के समीप 15 से 20 फीट गहराई में धंसी है, जिसके बाद एक लेन पर सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है।

1000 करोड़ की लागत से बनी है सड़क

इस संबंध में सड़क निर्माण विभाग के बीएसआरडीसीएल के सुपरविजन कंसलटेंट राकेश श्रीवास्तव ने बताया है कि यह 93 किलोमीटर सड़क बनी है, जो कि मानपुर बिहार शरीफ राजगीर से जुड़ी है। यह सड़क करीब 1000 करोड़ की राशि से बनाई गई है। बताया कि यह इस घटना का कारण पाइपलाइन का लीकेज होना है। इसके लिए टीम पहुंच रही है। जल्दी सड़क को ठीक कर लिया जाएगा।

Share this: