Bihar news, Patna news, Lalu Yadav, ED Action : जमीन के बदले नौकरी (land for job) मामले में ईडी राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू यादव से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ पर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य सिरे से उखड़ गई हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके पापा को कुछ भी हुआ तो इसके जिम्मेदार गिरगिट के साथ-साथ ईडी- सीबीआई और इसके मालिक होंगे। ईड की पूछताछ से रोहिणी आचार्य खासा नाराज हैं। बता दें कि लाल यादव का स्वास्थ्य खराब है। कुछ महीने पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। रोहिणी को ऐसा लगता है कि ईडी की पूछताछ से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। वह इसके लिए नीतीश कुमार और भाजपा को जिम्मेदार मानती हैं।
उन्होंने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है कि “ये ईडी अफसरों का अमानवीय व्यवहार है। आपको और आपके आका को सब कुछ को मालूम है कि मेरे पापा की हालात कैसी है। उन्हें बिना सहारे के चलने में भी दिक्कत है। इसके बिना भी उनके सहायक को गेट के अंदर घुसने नहीं दिया गया। ऐसा करना बिल्कुल ही गलत है। कई बार अनुरोध करने पर भी आपने मीसा दीदी और उनके सहायक को अंदर जाने नहीं दिया। कृपया आप सभी लोग मेरी मदद करें
शेर अकेला होता है, फिर भी कमजोर नहीं होता
एक्स पर रोहिणी आचार्य ने अपने अगले पोस्ट में लिखा- है कि यदि मेरे पापा को खरोच भी आया तो हमसे बुरा कोई नहीं होगा (mark my words…)। सभी को पता है मेरे पापा की क्या हालात है। बिना सहयोग के वह चल भी चल सकते। फिर भी कितना गिरोगे गीदड़ों… ये गुदड़ी का लाल लालू है… शेर अकेला होता है, फिर भी कमजोर नहीं होता।