National News Update, New Delhi, CBI New Director, Praveen Sood, Take Charge On 25 May : 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव की काउंटिंग खत्म हुई है। कांग्रेस को बंपर जीत मिली है। इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर मीडिया में आई है कि वहां के वर्तमान डीजीपी प्रवीण सूद को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) का नया डायरेक्टर बनाया गया है। उनका कार्यकाल 2 साल का होगा और वह 25 मई को अपना कार्यभार संभालेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी की 3 सदस्यीय समिति ने उनकी नियुक्ति पर अंतिम मुहर लगाई है। बताया जाता है कि अधीर रंजन चौधरी ने समिति की बैठक में उनकी नियुक्ति पर असहमति जाहिर की थी। गौरतलब है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता डीके शिवकुमार ने चुनाव के दौरान उनकी भूमिका पर कई सवाल उठाए थे।
1986 बैच के आईपीएस हैं प्रवीण सूद
कर्नाटक कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद हैं। सूद हिमाचल प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें 1 फरवरी, 2020 को कर्नाटक का डीजी और आईजीपी नियुक्त किया गया था और मई 2024 में उनकी सेवानिवृत्ति होने वाली थी।