Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Decision : टाटा स्टील में अब ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर नहीं होगी सीधी बहाली, अनुषंगी इकाइयों में..

Decision : टाटा स्टील में अब ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर नहीं होगी सीधी बहाली, अनुषंगी इकाइयों में..

Share this:

Jharkhand Update News, Jamshedpur, Trade Apprentice Appointment In Tata Steel : टाटा स्टील कंपनी में ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली होनी थी, लेकिन अब कंपनी की ओर से बताया गया है कि ट्रेड अप्रेंटिस की सीधी बहाली नहीं हो सकेगी। अब जब कभी भी इस पद के लिए बहाली की जाएगी, कंपनी की अनुषंगी इकाइयों में ही बहाली होगी। कंपनी में अन्य बहालियां भी फुल टाइम कांट्रैक्ट (एफटीसी) के आधार पर होगी। कंपनी में कर्मचारियों की लायबिलिटी कम करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।

बेहतर करने वालों की ही नियुक्ति

बेहतर प्रदर्शन रहने पर ही टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज लिमिटेड और टाटा स्टील सपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में बहाली होगी। दोनों कंपनी पहले से ही मेरामंडली (अधिग्रहित भूषण स्टील) में काम कर रही हैं, जहां चार हजार कर्मचारी हैं। जमशेदपुर प्लांट के मशीन शॉप में 24 कर्मचारी बहाल हुए थे। अभी तकरीबन और 90 कर्मचारी बहाल हो चुके हैं। नयी कंपनियों के माध्यम से टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट में ही 115 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं।

Share this: