Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दीन दयाल ग्राम स्वावलम्बन योजना : अब ग्रामीण इलाकों में संगठित ऊर्जा का प्रवाह हो रहा : राजेश्वरी बी

दीन दयाल ग्राम स्वावलम्बन योजना : अब ग्रामीण इलाकों में संगठित ऊर्जा का प्रवाह हो रहा : राजेश्वरी बी

Share this:

Jharkhand latest Hindi news : आज मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी द्वारा सर्ड भवन के सभागार में दीनदयाल ग्राम स्वावलम्बन योजना अंतर्गत कार्यरत लोकप्रेरकों के प्रशिक्षण सत्र में लोकप्रेरक महिलाओं से मिल कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मौके पर मनरेगा आयुक्त द्वारा लोक प्रेरक महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि ग्रामीणों को जागरूक दृष्टिकोण के साथ सभी प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को निश्चित ही सफल रूप प्रदान करने में अहम भूमिका निभाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमारे इन प्रयासों से गांव-गांव तक आत्मनिर्भर जीवन का सन्देश देने में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही, जल संरक्षण की विभिन्न संरचनाओं का निर्माण ; यथा टीसीबी, मेढ़ बंदी, सोखता, गड्ढा आदि के तहत लगातार सक्रिय प्रयास किये जायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों में इसी प्रकार का उत्साह अन्य लोगों को भी प्रोत्साहित करता है। हर व्यक्ति स्वावलम्बन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। उन्होंने ग्रामीणों को खेती के साथ-साथ मनरेगा की योजनाओं से जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि लोक प्रेरकों के सहयोग से अब ग्रामीण इलाकों में दिग्भ्रमित विचार नहीं, बल्कि संगठित ऊर्जा का प्रवाह हो रहा है।

बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार से जुड़े मुद्दों पर हम समाज को जागरूक कर सके

मनरेगा आयुक्त द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए बताया गया कि राष्ट्र एवं राज्य स्तर पर बच्चों के लिए बहुत सारी नीतियों का निर्धारण किया गया है। उन्हीं नीतियों को धरातल पर उतारने के लिए समाज के हर बच्चे को विशेषकर, जरूरतमंद बच्चे को उनके अधिकार के प्रति जागरूक करना ही हमारा कर्तव्य है। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि बाल संरक्षण एवं बाल अधिकार से जुड़े मुद्दों पर हम समाज को जागरूक कर सकें और बच्चों के प्रति दायित्वों का निर्वहन नीतिगत सिद्धांतों के मुताबिक कर सकें।

स्थानीयकरण के तहत चिह्नित 09 विषयों पर सतत कार्य करने से विकास के सभी प्रक्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति की ओर बढ़ा जा सकता है : मनरेगा आयुक्त

मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने सतत विकास के लक्ष्यों के स्थानीयकरण के तहत चिह्नित 09 विषयों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के तहत चिह्नित 09 विषयों पर सतत कार्य करने से विकास के सभी प्रक्षेत्रों में अपेक्षित प्रगति की ओर बढ़ा जा सकता है। साथ ही, ग्राम पंचायतों द्वारा सम्पादित अच्छे कार्यों एवं उपलब्धियों से राज्य के अन्य सहभागियों के साथ साझा किया जा सकता है |

दीदियों ने साझा किये अनुभव

दीदियों ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए सरकार द्वारा लायी गयी योजनाओं का सीधा लाभ हमें मिल रहा है। इसके लिए सभी ग्रामीण एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अब लोग साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए गम्भीर दृष्टिकोण अपना रहे हैं। गांव को नशामुक्त बनाने हेतु कार्य किये जा रहे हैं। युवाओं को भी रोजगार के साधनों से जोड़ा जा रहा है। साथ ही, कोरोना टीका के प्रति भी व्यापक जागरूकता में ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभायी है। इसके साथ ही दीदियों ने बताया कि वर्तमान में गांव का हर व्यक्ति प्रगति के लिए तैयार है, जिसमें उन्होंने जागरूक दृष्टिकोण के साथ कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है। स्वावलम्बन योजना के तहत जल संरक्षण की विभिन्न संरचनाओं का निर्माण; यथा टीसीबी, मेढ़ बंदी, सोखता गड्ढा आदि के तहत कार्य जारी है। इस दौरान लोक प्रेरक की दीदियों ने बताया कि महिलाएं अब आत्मविश्वास से पूर्ण हैं। दीदियों द्वारा बताया गया कि अब लोग साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए गम्भीर दृष्टिकोण अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में योजनाओं के विषय व इससे जुड़े लाभ से व्यापक रूप से ग्रामीणों को अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार विचार में परिवर्तन आने से जीवन में सकारात्मक दिशा मिली है।

Share this: